Advertisement

Bakra Eid 2024: "अल्लाह आपको खुशियां अता करें"... बकरीद पर दोस्तों-करीबियों को भेजें ये मुबारकबाद

ईद-उल-अजहा को बकरीद या बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है. यह कुर्बानी का त्योहार है. इस दिन बकरे की कुर्बीनी दी जाती है और सभी लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.

Bakra Eid Mubarak (Image: Freepik) Bakra Eid Mubarak (Image: Freepik)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

Bakra Eid 2024 Wishes: इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, इस साल भारत में ईद उल-अज़हा यानी बकरीद का त्योहार 17 जून, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. वहीं, देश और दुनिया के कुछ हिस्सों में बकरीद 16 जून को मनाई जाएगी. इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है. दुनियाभर के मुसलमानों द्वारा पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को याद करते हुए इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. 

Advertisement

 

>अल्लाह आपको खुशियां और अता करें
दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें
ईद-अल-अजहा मुबारक

 

>तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Bakrid-Eid Mubarak

 

>जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद-उल-अजहा के दिन से कम न हो
ऐसा ईद-उल-अजहा का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो
Happy Eid Ul adha 2024

 

>फिजा को मौसम मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से
बकरा ईद मुबारक

 

>समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
Bakrid-Eid Mubarak

 

Advertisement

>फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये बकरीद मनाएं
Happy Eid ul-Adha

 

>हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement