Advertisement

मणिपुर के पूर्व सीएम के घर पर रॉकेट हमला, बुजुर्ग शख्स की मौत, 5 लोग घायल

मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. शुक्रवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने पूर्व सीएम के घर पर रॉकेट से हमला कर दिया जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं धमाका होने के बाद पांच लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार को इंफाल में यह दूसरा रॉकेट हमला है. इससे पहले निचले इलाके में ऊपर पहाड़ से रॉकेट हमला किया गया था.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

मणिपुर की राजधानी इंफाल में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए रॉकेट हमले में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बिष्णुपुर जिले के मोइरांग के एक आवासीय इलाके में यह धमाका हुआ.

पूर्व सीएम के घर पर दागा गया रॉकेट

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास के परिसर में अचानक रॉकेट आकर गिरा जिसके बाद धमाका हो गया. यह दूसरा रॉकेट है जो शुक्रवार को इस जिले में दागा गया है. इससे पहले राजधानी इंफाल से लगभग 45 किमी दूर स्थित ट्रोंग्लाओबी के निचले आवासीय इलाके की ओर पास के पहाड़ी से एक रॉकेट दागा गया था.

Advertisement

बुजुर्ग शख्स की हुई मौत

वहीं घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा, 'जब विस्फोट हुआ तो बुजुर्ग व्यक्ति परिसर में कुछ धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी कर रहे थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.' इस धमाके में 13 साल की लड़की सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक ये रॉकेट आईएनए मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर एक स्थान पर गिरा. बता दें कि 14 अप्रैल, 1944 को, भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के लेफ्टिनेंट कर्नल शौकत अली ने मोइरांग में आईएनए सुप्रीम कमांडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मार्गदर्शन में यह पर पहली बार स्वतंत्र भारत का तिरंगा झंडा फहराया था.

बम से भी उग्रवादियों ने किया हमला

बता दें कि संदिग्ध उग्रवादियों ने शुक्रवार को बम से भी हमला किया था. इस घटना में करीब 2 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थी. पुलिस ने बताया कि दागे गए रॉकेट्स की मारक क्षमता 3 किलोमीटर से ज्यादा होने का अनुमान है.

Advertisement

हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि बम विस्फोट की वजह से एक स्थानीय सामुदायिक हॉल और एक खाली कमरा डैमेज हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement