Advertisement

गुरुग्राम में कुत्ते के बच्चे पर एसिड अटैक, बुजुर्ग महिला के खिलाफ FIR

पुलिस के अनुसार, पिछले 30 वर्षों से पशु-अधिकार कार्यकर्ता मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा, "बुजुर्ग महिला अनीसा ने एक पिल्ले पर तेजाब फेंककर उसे जला दिया. इसके अलावा, उसने अपने क्षेत्र में आवारा गायों पर भी उबलता पानी फेंक दिया था."

गुरुग्राम में पपी पर एसिड अटैक (सांकेतिक तस्वीर) गुरुग्राम में पपी पर एसिड अटैक (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां भीम नगर इलाके में एक पिल्ले को तेजाब से जलाने के आरोप में एक बुजुर्ग महिला पर पशु क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एनजीओ वॉयसलेस की एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर हुई. राजीव नगर निवासी सुमन मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें मंगलवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि भीम नगर निवासी अनीसा नामकी एक महिला कुछ पिल्लों को प्रताड़ित कर रही है. 

Advertisement

गायों पर भी उबलता पानी डालने का आरोप
पुलिस के अनुसार, पिछले 30 वर्षों से पशु-अधिकार कार्यकर्ता मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा, "बुजुर्ग महिला अनीसा ने एक पिल्ले पर तेजाब फेंककर उसे जला दिया. इसके अलावा, उसने अपने क्षेत्र में आवारा गायों पर भी उबलता पानी फेंक दिया था." पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद मंगलवार को सिटी पुलिस स्टेशन में अनीसा के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 (जानवर को मारना या विकलांग करना) और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर बहिराम ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."

लखनऊ में आया था डॉग के पैर तोड़ने का मामला
डॉग्स से क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों लखनऊ से सामने आया था. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक लाठी-डंडे से एक कुत्ते को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.सआदतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई यह घटना 1 फरवरी की थी, जिसका वीडियो 2 फरवरी को एक्स पर सामने आया. वीडियो में देखा जा सकता है दोनों युवक कुत्ते को बुरी तरह पीट रहे हैं. कुत्ते का एक पैर टूट जाता है और उससे खून निकल रहा है. वायारल वीडियो में जमीन पर भी खून पसरा दिखाई पड़ता है. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, 'सआदतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement