
चुनाव आयोग ने गुजरात में चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. गुजरात में मतदान 1 और 5 दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी. इस दौरान चुनाव आयोग ने पक्षपात के कांग्रेस के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया. आयोग से जब पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के दौरे की वजह से गुजरात चुनाव के तारीखों की घोषणा में देरी हुई? इस पर आयोग ने कहा कि गुजरात में चुनाव की घोषणा शेड्यूल के अनुसार है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि शब्द से ज्यादा हमारे कदम बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको कितना भी बोलकर समझाने की कोशिश करूं उससे ज्यादा जरूरी है कि हमारे जो नतीजे आते हैं वो सही हैं या नहीं. अगर हम ये कहें कि चुनाव बाद के नतीजे में किसी किस्म की कमी है तो ये संभवत: मतदाताओं का बहुत बड़ा अपमान है.
बता दें कि गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस ने टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया था कि भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है. ये निष्पक्ष चुनाव कराता है. इस ट्वीट के साथ ही कांग्रेस ने गांधी जी के तीन बंदरों का इमोजी भी डाला था.
गुरुवार को चुनाव आयोग ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव की घोषणा में कई चीजों को बैलेंस करना होता है जिसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश की मतगणना एक साथ करने की प्रथा है, मौसम का सवाल है, आचार संहिता कितने दिनों तक लागू रहेगी इसका सवाल है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा के कार्यकाल की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2023 तक है. हम 110 दिन पहले चुनाव की घोषणा कर रहे है. ये काफी समय है. 8 दिसंबर से लेकर 18 फरवरी तक 72 दिनों का समय है. हमलोग ठीक शेड्यूल पर चल रहे हैं.
आपत्ति उठाने वाले खुद हैरान रह जाते हैं
चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर राजीव कुमार ने कहा कि कई बार जो पार्टियां चुनाव आयोग की आलोचना करती हैं वही आश्चर्यजनक नतीजे पाती हैं. जो भी पार्टी या कैंडिडेट किसी कारण से सवाल उठाते हैं वो चुनाव के नतीजे के बाद देखते हैं कि परिणाम उन्हीं के पक्ष में है उन्हें तो सवाल नहीं उठाना चाहिए था. कई बार पार्टियां EVM बदलने की मांग करती हैं, लेकिन वही EVM मशीन ऐसा मांग करने वाली पार्टी को ही जीता देती है तो फिर ऐसे सवाल बंद हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता हमारी विरासत है और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में इसके लिए देश को प्रशंसा मिलती है.
यहां तो थर्ड अम्पायर है ही नहीं?
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले निगेटिव माहौल बनाने की प्रक्रिया होती है. हमें इसकी जानकारी है. कभी कभी जब क्रिकेट का मैच होता है तो हारने वाली पार्टी अम्पायर को दोषी देती है यहां तो थर्ड अम्पायर है नहीं जो हर बॉल को देख सके लेकिन जो रिजल्ट निकलकर आता है वो इसका सबूत है. हमारी जिम्मेदारी है कि इस विरासत को हम आगे बढ़ाते रहे. जब चुनाव की प्रक्रिया की बात आती है तो दुनिया भर में भारत के नेतृत्व में आने के लिए दूसरे देश तैयार हो जाते हैं. हम 100 फीसदी निष्पक्ष हैं.
पीएम के दौरे की वजह से आगे किया गया चुनाव?
जब आजतक की ओर से चुनाव आयोग से पूछा गया कि कांग्रेस का आरोप था कि पीएम मोदी के दौरे की वजह से चुनाव तारीखों को कथित रूप से आगे खिसकाया गया है तो इसके जवाब में राजीव कुमार ने कहा कि वे इसका जवाब दे चुके हैं कि हम चुनाव शेड्यूल में कितना आगे हैं? ये भी संज्ञान में रखिए कि हाल ही में वहां एक दुखद घटना हुई, राज्य में शोक की घोषणा हुई थी. इसलिए थोड़ी देरी हुई, इसके पीछे कई वजहें हैं.
बता दें कि 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में एक पुल टूट गया था. इस हादसे में नदी में डूबकर 134 लोगों की मौत हो गई थी.