Advertisement

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वसुंधरा के घर 20 विधायकों की बैठक, दिल्ली पहुंचे बालकनाथ

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 दिसंबर 2023, 4:47 PM IST

हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. वहीं, कांग्रेस कर्नाटक के बाद दक्षिण के दूसरे राज्य तेलंगाना में सरकार बनाने में सफल रही. 2018 में हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली थी. हालांकि, 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद एमपी में कांग्रेस सरकार गिर गई थी.

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण के राज्य की सत्ता से बीआरएस को बेदखल कर दिया. चारों राज्यों में चुनाव नतीजों के बाद CM पोस्ट को लेकर कश्मकश तेज हो गई है. राज्यों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने तो तेलंगाना मे कांग्रेस ने नए विधायकों की बैठक बुलाई है. 

4:47 PM (एक वर्ष पहले)

'लोग सीएम के रूप में वसुंधरा को देखना चाहते हैं'

Posted by :- Satyam Baghel

BJP के नवनिर्वाचित जहाजपुर से आने वाले विधायक गोपीचंद मीणा ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की और कहा कि लोग वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. ब्यावर से आने वाले विधायक सुरेश रावत भी वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने पहले बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन सीएम आलाकमान जिसे बनाए हम पार्टी के साथ. 

4:17 PM (एक वर्ष पहले)

वसुंधरा के पक्ष में कई विधायक

Posted by :- Satyam Baghel

बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली जयपुर में वसुंधरा राजे आवास के अंदर जाते हुए बोले कि वसुंधरा राजे को ही सीएम बनना चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं.

4:12 PM (एक वर्ष पहले)

BJP में सीएम पद के कई दावेदार

Posted by :- Satyam Baghel

राजस्थान में चुनाव नतीजे आने के बाद वसुंधरा राजे के घर 20 से ज्यादा BJP के विधायक अभी पहुंचे हैं. वहीं सीएम पद के दूसरे दावेदार माने जा रहे बालकनाथ दिल्ली आ गए हैं. 

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

अमित शाह ने प्रह्लाद जोशी से की मुलाकात 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृहमंत्री अमित शाह से राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी प्रह्लाद जोशी संसद भवन में मुलाक़ात कर रहें हैं. आज देर शाम या कल राजस्थान में कौन- कौन ऑब्जर्वर होंगे इस घोषणा के साथ-साथ विधायक दल की बैठक की भी तारीख तय की जाएगी.  (INPUT- हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
2:20 PM (एक वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सोनिया गांधी ने आज शाम 5.30 बजे 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक बुलाई है. 

1:38 PM (एक वर्ष पहले)

ओम बिरला से मिले बीजेपी सांसद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सांसद राजवर्धन सिंह राठौर, बाबा बालक नाथ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. 

1:38 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में कांग्रेस विधायकों ने आलाकमान पर छोड़ा सीएम का फैसला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

तेलंगाना में कांग्रेस विधायकों ने आलाकमान पर सीएम का फैसला छोड़ दिया है. विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि सीएम का फैसला पार्टी आलाकमान यानी सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी करेंगे. 

10:35 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी की बैठक टली

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी की छत्तीसगढ़ में बैठक टल गई है. पहले 11 बजे बीजेपी के विधायकों की बैठक होनी थी. 

9:33 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 11 बजे बीजेपी की बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

छत्तीसगढ में बीजेपी ने आज 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. हालांकि, यह बैठक जीत का जश्न मनाने और नए विधायकों के परिचय के लिए रखी गई है. 

Advertisement
9:32 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

तेलंगाना में कांग्रेस के पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार, केजे जॉर्ज, दीपा दास मुंशी हैदराबाद पहुंच गए हैं. हैदराबाद में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होना है. माना जा रहा है कि विधायक आज अपना नेता चुन सकते हैं. कांग्रेस विधायक मक्कन सिंह राज ठाकुर ने कहा, आज शाम तक फैसला हो जाएगा. हमें बहुत खुशी है कि जनता ने हमें वोट दिया है. हम जल्द ही कोई अच्छा फैसला लेंगे. 

9:28 AM (एक वर्ष पहले)

MP में बीजेपी 163 सीटें मिलीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी को राज्य में 48.55% वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस को 40.4% वोट के साथ 66 सीटें मिलीं. एमपी के इतिहास में पहली बार बीजेपी को इतना वोट मिला है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट से चुनाव हार गए. 

9:28 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में रिवाज रहा कायम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान में हर 5 साल में सत्ता बदलने का रिवाज कायम रहा. राजस्थान में बीजेपी ने 115, जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर जीत हासिल की. राजस्थान में बीजेपी को 41.69% वोट मिला. जबकि कांग्रेस को 39.53% वोट मिला. 2018 चुनाव में कांग्रेस को 39.8% मिला था, वहीं बीजेपी को 39.3% वोट मिला. इस चुनाव में अन्य ने 15 सीटों पर जीत हासिल की. 

9:28 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटें जबकि कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली. अन्य को 1 सीट पर जीत मिली. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 46.27%, जबकि कांग्रेस को 42.23% वोट मिला. 2018 की बात करें तो कांग्रेस को 43.9% जबकि बीजेपी को 33.6% वोट मिला था.