Elections 2022 Live Updates: यूपी में अब तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां जाने-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और करहल विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि चिराग तले अंधेरा तो सुना था लेकिन भाजपाइयों के अज्ञान को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि ‘सूर्या’ मतलब सूर्य तले अंधेरा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तारीफ के पुल ये बांध रहे हैं, इन्हें मालूम होना चाहिए वो अनुपयोगी जी ने नहीं हमने बनवाया था. देखना कहीं ये भी तो उद्घाटन नहीं कर गये.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब के राजपुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी एक ढाबे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ परांठे खाए. इस दौरान राहुल गांधी ने ढाबे में मौजूद लोगों से बातचीत भी की. राजपुरा विधानसभा सीट पटियाला जिले में आती है. राजपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के हर्दीलाल लगातार दो बार से विधायक हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी हर्दीलाल को ही उम्मीदवार बनाया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठजोड़ अब बहुत स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि ये सभी ताकतें पंजाब में कांग्रेस को हराने के लिए एकजुट हो रही हैं लेकिन पंजाब के लोग बहुत समझदार हैं. वे इन विभाजनकारी ताकतों को हरा देंगे.
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा में थे. यहां समाजवादी विजय यात्रा निकालने के दौरान अखिलेश के साथ उनके चाचा और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव दिखे. इस दौरान की फोटो को पार्टी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया और लिखा गया कि बुजुर्गों का हाथ, युवा का साथ.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया...' वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि यूपी के भइयाओं को मत घुसने दो और प्रियंका गांधी वहां खड़े होकर ताली बजाकर आनंद व्यक्त कर रही थी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता है. अमित शाह ने कहा कि भाजपा के रहते उत्तर प्रदेश के लोगों को कोई रोक नहीं सकता, ये देश संविधान से ही चलेगा.
केंद्रीय मंत्री और करहल से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अगर अखिलेश जीत रहे तो अपने बीमार पिता को खड़ा रखकर वोट क्यों मांगना पड़ा. बघेल ने कहा क्या अपनी हार को देखते हुए अखिलेश ने मुझ पर हमला करवाया और अब पिता से वोट मंगवा रहे हैं. करहल अखिलेश का गढ़ नहीं है यहां पर भी वही होगा जो फिरोजाबाद, बदायूं और कन्नौज में हो चुका है. बघेल ने कहा कि मार्जिन की लड़ाई कहने वाले अपना प्रचार करने दो-दो बार नहीं आते हैं, जनता को इशारा साफ है. उन्होंने कहा कि जो कहते थे कि मेरा कार्यकर्ता ही काफी है उन्हें क्यों वोट मांगने करहल आना पड़ रहा है. अखिलेश यादव का कोई जाति समीकरण काम नहीं आएगा. यादव, शाक्य सभी अखिलेश के खिलाफ हैं और यहां यादव भी अखिलेश को वोट नहीं करेगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर के नोंगडा में किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में एन बीरेन सिंह की सरकार में पिछले 5 साल में कृषि बजट दोगुना हो गया है. यह 150 करोड़ से 303 करोड़ तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को पेंशन दी. हर महीने 2000 रुपये की सब्सिडी दी. मणिपुर में 5.8 लाख किसानों को हर तीन महीने में 2000 रुपये की 10 किस्तें मिलीं. आप एन बीरेन सिंह को वापस लाएं और हम सब्सिडी बढ़ाकर 8000 कर देंगे.
पंजाब के बस्सी पठाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आप के संस्थापकों में से एक डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए चरमपंथ का समर्थन करने का आरोप लगाया था, केजरीवाल इन आरोपों पर चुप क्यों हैं? बस हां या ना में इन आरोपों का जवाब दें, क्या कुमार विश्वास झूठ बोल रहे है?
लुधियाना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी पंजाब में सिर्फ अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए आते हैं. चन्नी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है जो अपने लोगों के लिए काम करे. मैं पंजाब में कांग्रेस की लहर देख सकती हूं. प्रियंका ने कहा कि भाजपा ने यूपी के किसानों का अपमान किया है, जिस तरह से आपके मंत्रियों के बेटे ने निर्दोष किसानों को मार डाला था. उन्होंने कहा कि पीएम पंजाब का दौरा तभी करते हैं, जब चुनाव नजदीक हों, लेकिन किसानों के विरोध के दौरान वे यहां नहीं आते हैं.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के 'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया...' बयान पर प्रियंका गांधी ने अपनी राय रखी है. प्रियंका ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने बस इतना ही कहा कि पंजाब को पंजाबियों द्वारा चलाया जाना चाहिए, उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. मुझे नहीं लगता कि यूपी से किसी को पंजाब आने और शासन करने में दिलचस्पी है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे (विपक्ष) विकास के एजेंडे की बात नहीं करते हैं. वे हमेशा इस तरह के मुद्दे को मोड़ देने के लिए चुनते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के पीएम कहां हैं? वह सभी देशों में गए, लेकिन कभी पंजाब नहीं आए. प्रियंका ने कहा कि पीएम यहां चुनाव के दौरान ही आए थे. प्रियंका ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो दिल्ली पर ठीक से शासन करने में विफल रहे हैं. अब यह दावा कर रहे हैं कि वह पंजाब पर शासन कर सकते हैं, यह कैसे संभव है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया...' वाले बयान पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कल से मेरे बयान को तोड़ मरोड़ पेश किया जा रहा है. प्रवासी जितनी भी पंजाब में आए हैं, उन्होंने अपना खून पसीना लगा कर पंजाब को तरक्की की है. उनसे हमारा नाखून-मास का रिश्ता है. चन्नी ने कहा कि मैंने आप के नेताओं के संदर्भ में बोला था न कि प्रवासी लोगों के संबंध में जो पंजाब में काम करते हैं.
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर राज्य में अपनी तरह का पहला मेनिफेस्टो है जिसमें कानून और व्यवस्था, विकास, कनेक्टिविटी सभी क्षेत्र शामिल हैं. पार्टी के मेनिफेस्टो के लिए राष्ट्रीय नेताओं का मार्गदर्शन मिला. उन सभी ने मदद की है. उन्होंने कहा कि मैं स्टार्टअप योजना के लिए केंद्र का धन्यवाद करता हूं. इससे हमारी अर्थव्यवस्था 30 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ हो जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है, मणिपुर प्रतिभा से भरा है. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से अगले पांच साल के लिए हमारी प्रतिबद्धता है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में भाजपा को 40 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
मुलायम बोले कि नौजवान आज बेरोजगार हैं, सपा की सरकार ने नौकरी का इंतजाम होगा. वहीं बिना रोजगार के कैसे घर चलेगा, इसका ध्यान रखा जायेगा. साथ ही व्यापारी को समझाया जाएगा कि वो किसान की फसल खरीदे. वह बोले कि किसान, नौजवान और व्यापारी मिलकर विकास का काम करें. मुलायम सिंह ने कहा कि अपने अखिलेश भाई को जिताना जो यहां से उम्मीदवार है.
पठानकोट में प्रियंका गांधी ने आज बीजेपी और AAP पर निशाना साधा. प्रियंका ने पीएम मोदी को बड़े मियां और सीएम केजरीवाल को छोटे मियां कहा. प्रियंका बोलीं कि दोनों संघ से जुड़े हैं.
मोदी ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है. स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से थी, ये फाइल पर बैठ गए थे. कांग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफारिशों को लागू करने का काम किया. मोदी बोले कि पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए. किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है. इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के फतेहगढ़ में रोडशो करेंगे. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है.
बिहार के लोगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है. वह बोले कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज झांसी में मौजूद हैं. वहां आजतक ने सीएम योगी से बात की. सीएम योगी से पूछा गया कि पहले और दूसरे चरण के बाद किसकी गर्मी शांत हुई, इसपर योगी ने कहा कि दो चरणों के बाद कह सकता हूं कि जो फिर एक बार 300 पार का लक्ष्य लिया था, उसको पा लेंगे.
राहुल गांधी के आज पंजाब में कई कार्यक्रम होंगे. इसमें 12:30-13:30 के बीच वह मोगा विधानसभा, 15:20-16:10 के बीच वह बस्सी पठाना विधानसभा, 16:50-17:40 के बीच वह फतेहगढ़ में प्रचार करेंगे.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज 1:20 पर करहल विधानसभा क्षेत्र के चापरी तिराह मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मैनपुरी की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में अखिलेश यादव भी जनसभाएं करेंगे.
- करहल विधानसभा क्षेत्र के कोसमा चौराहा ग्राम चापरी के पास 2.00 बजे है जनसभा
- मैनपुरी सदर विधानसभा के गंगापुर कुरावली में 2.30 बजे है जनसभा
- भोगांव के नेशनल डिग्री कॉलेज में 3.00 बजे है जनसभा
- किशनी के आदर्श इंटर कॉलेज ग्राउंड में 3.30 बजे है जनसभा
बीजेपी के करहल प्रत्याशी एसपीएस बाघेल पर हुए हमले पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उनके मुताबिक बीजेपी वाले अब चुनाव नहीं जीतने वाले हैं. परेशान हैं, इसलिए खुद पर हमले करवा रहे हैं. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है, यूपी सरकार कर क्या रही है.