Elections 2022 Live Updates: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम चन्नी पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने केजरीवाल को लेकर कहा कि 'जिसे पसंद न आया दिल्ली सरकार का ताज, सपना देखे खालिस्तान का करना चाहे राज'. वहीं चन्नी पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चन्नी ने 111 दिन राज किया, नोट कमा 9-2-1 हो गए. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पाप बेनकाब हो चुका है. साथ ही सवाल पूछा कि क्या कुमार विश्वास के बयान के मुताबिक केजरीवाल अलगाववादियों के साथ मिलकर और जरूरत पड़ने पर पंजाब को देश से अलग कर एक अलग देश के प्रधानमंत्री बनने तक की सोच रखते थे. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें aajtak.in पर...
अयोध्या में गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. अपराधियों ने काफिले पर फायरिंग और पथराव किया है. उनियार से जाहना बाजार जाते समय महाराजगंज थाना क्षेत्र के मियोपुर बाजार में अभय सिंह के काफिले पर हमला किया गया. फिलहाल, किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. विकास सिंह नाम के युवक पर हमले का आरोप लगा है. इस संबंध में महाराजगंज थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी जा रही है.
पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भटिंडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोला है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जहां-जहां चुनाव टिकट बेचने की गुंजाइश होती है, आम आदमी पार्टी वहां विधानसभा चुनाव लड़ने चली जाती है. हरसिमरत कौर ने दिल्ली के हालात को देखकर और सोच समझकर पंजाब के लोगों से वोट करने की अपील की.
पंजाब चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह संत समाज और सिख समुदाय के कई लोगों से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जिनसे उन्होंने मुलाकात की, वे सभी विशिष्ट व्यक्ति हैं जो सिख संस्कृति को लोकप्रिय बनाने और समाज की सेवा करने में सबसे आगे हैं.
समाजवादी पार्टी ने सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों को मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया है. सपा ने पदाधिकारियों को स्ट्रांग रूम तक ईवीएम पहुंचने तक पीछा करने और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया है. सपा की ओर से कहा गया है कि पदाधिकारी स्ट्रांग रूम में ईवीएम सील होने के बाद निगरानी करें. 10 मार्च तक जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से स्ट्रांग रूम की पदाधिकारी 24 घंटे रखवाली करें.कहा गया है कि पीठासीन अधिकारी से फार्म-7 का जरूर प्राप्त करें.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को झूठ का पुलिंदा बताया है. ठाकुर ने कहा कि वे किस मुंह से पंजाब में वोट मांग रहे हैं. जो लोग पंजाब को खालिस्तान बनाने की सोच रहे हैं, मैं उनके (अरविंद केजरीवाल) समर्थकों से कहना चाहता हूं कि उनके सपने सच नहीं होंगे. ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल एससी और एसटी आरक्षण को खत्म करके पंजाब को 'खालिस्तान' क्यों बनाना चाहते हैं? उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) पंजाबी या सिख को मंत्री क्यों नहीं बनाया? केजरीवाल ने पंजाबियों या सिखों के लिए काम नहीं किया है. अगर वह इन सवालों के जवाब नहीं देंगे तो पंजाब के लोग उनकी नहीं सुनेंगे. वहीं ठाकुर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का बस चलता तो चुनाव के बाद उनका घोषणा पत्र आता. उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की सुरक्षा या नशा मुक्त पंजाब की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 19 फरवरी को रायबरेली का दौरा करेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी. प्रियंका गांधी सबसे पहले दोपहर करीब 1:30 बजे जोहवा शर्की में नुक्क्ड़ सभा में पहुंचेंगी. इसके बाद वे गुरबक्शगंज, कोरांव भी जाएंगी. शाम 4 बजे प्रियंका सरेनी में जनसभा को संबोधित करेंगी. फिर शाम 5 बजे लालगंज में डोर टू डोर अभियान करेंगी.
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा है कि एक मुख्यमंत्री को कठ-मुल्ला शब्द का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. ओवैसी ने ट्वीट किया कि “कठ-मुल्ला” जैसे शब्द का इस्तेमाल एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता, लेकिन जिसकी विचारधारा नफ़रत की बुनियाद पर बनी हो, उस से और किसी चीज़ की उम्मीद भी नहीं कर सकते. ये सोच तालिबान की सोच से कम-अज-कम 70 साल पुरानी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास की ओर से दिए गए बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर केजरीवाल से पूछा कि केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो- कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हां या ना? कुमार विश्वास के केजरीवाल पर दिए गए बयान के बाद राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. कांग्रेस के अलावा भाजपा भी उनपर लगातार हमले कर रही है.
कानपुर में योगी ने कहा कि बीजेपी ने जो कहा है, वो करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए पूरा यूपी परिवार है. उन्होंने कहा कि सपा के समय में महोत्सव होता था, वह था सैफई महोत्सव. भाजपा के समय दीपोत्सव होता है जिसे पूरी दुनिया और देश अयोध्या से जुड़ती है. होली के अवसर पर मथुरा, वृंदावन में होली को वैश्विक मंच पर छा रही है. काशी का दीपोत्सव भी देश में छा रहा है. सपा के सरकार में हर मोहल्ले में उनके गुर्गे व्यापारियों से वसूली करते थे. बमबाजी करते थे, कर्फ्यू लगता था. आज बमबाजी नहीं हर-हर बम के नारे लगाकर कांवड़िया निकलता है. आज यूपी में तमंचा की फैक्ट्री नहीं कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर है. कानपुर में बनी हुई तोप भारत की सीमा पर तैनात होगी. रक्षा क्षेत्र में कभी भारत दुनिया के सामने हाथ फैलाता था लेकिन आज भारत इस मामले में आत्मनिर्भर है, दुनिया में सप्लाई भी कर रहा है.
.भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी संबित पात्रा ने मणिपुर के लोगों से राहुल गांधी के मणिपुर पहुंचने पर उनका बहिष्कार करने को कहा है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने हाल ही में किए गए एक ट्वीट में नॉर्थईस्ट की अनदेखी की थी. पात्रा ने मणिपुर के लोगों से 21 फरवरी को मणिपुर में राहुल गांधी की निर्धारित रैली का बहिष्कार करने की अपील की है.
इंफाल में एनपीपी की रैली में कोनराड संगमा ने कहा है कि यह चुनाव पिछले चुनावों से अलग है. आपने पहले बड़े राष्ट्रीय दलों को देखा था. मणिपुर के लोगों ने बीजेपी या कांग्रेस को वोट दिया. इस बार ऐसा नहीं होगा. मणिपुरी लोगों ने दिल्ली की इन बड़ी पार्टियों को वोट दिया, उनके पास बहुमत है और उन्हें सरकार बनाने की अनुमति दी है. इस बार मणिपुरी लोगों ने उस पार्टी को वोट देने का फैसला किया है जो मणिपुर में शुरू हुई, लोगों को जानती है, स्थानीय लोगों के बारे में सोचती है. मणिपुर की जनता ने इस बार एनपीपी को वोट देने का फैसला किया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कुमार विश्वास के बयान के बाद घबराई आम आदमी पार्टी ने आनन-फानन में चुनाव आयोग को 17 फरवरी को यह दरख्वास्त दी कि कुमार विश्वास द्वारा पेश किए गए कोई भी वीडियो, व्हाट्सऐप मैसेज या सबूत न तो सार्वजनिक हों या न ही किसी टेलीविज़न या अखबार में दिखाए जाएं. उन्होंने कहा कि क्या कुमार विश्वास के बयान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने सत्ताप्राप्ति के लिए अलगाववादी संगठनों व खालिस्तान से जुड़े लोगों का साथ लिया था. साथ ही सवाल उठाया कि क्या कुमार विश्वास के बयान के मुताबिक केजरीवाल अलगाववादियों के साथ मिलकर और जरूरत पड़ने पर पंजाब को देश से अलग कर एक अलग देश के प्रधानमंत्री बनने तक की सोच रखते थे. क्या अरविंद केजरीवाल भगवंत मान और एचएस फुल्का का झगड़ा करवाकर चोर दरवाजे से पंजाब की सत्ता पर काबिज होना चाहते थे. (इनपुट-सुप्रिया)
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पाप बेनकाब हो चुका है. अब पंजाब की जनता जवाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं. सामने आकर जवाब देने से क्यों घबरा रहे हैं. साथ ही का कि पंजाब के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा की मिलीभगत का पर्दाफाश हो गया है. पराक्रम, वीरता और संघर्ष की भूमि पंजाब को आज ठगने का षडयंत्र किया जा रहा है. बता दें कि 16 फरवरी को आम आदमी पार्टी के संस्थापक और अरविंद केजरीवाल के निकटतम सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने अलगाववादी व खालिस्तानी ताकतों के साथ अरविंद केजरीवाल की कथित सांठगांठ को लेकर आरोप लगाए थे. (इनपुट-सुप्रिया)
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की MLA पत्नी जयदेवी को मांझी लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा में प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें कि जयदेवी शुक्रवार को मलिहाबाद विधानसभा के मड़वाना ब्लॉक माल गांव में प्रचार कर रही थीं. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके सामने उनका ही विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि उन्हें विरोध के बाद प्रचार बंद कर वापस जाना पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. (इनपुट- आशीष)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के सीएम चन्नी पर भी निशाना साधा. कहा कि चन्नी ने 111 दिन राज किया. और नोट कमाने के बाद 9-2-1 हो गए. जब उनका भतीजा पकड़ा गया, कहते हैं कि मेरा कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पंजाब को टॉस करके निर्णय लेने वाला सीएम चहिए. क्या बॉर्डर स्टेट को ऐसा सीएम चाहिए. सीएम चन्नी के केंद्र सरकार को कुमार विश्वस के आरोपों की जांच के लिए लिखे पत्र पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच की बात एक तरफ है, लेकिन ये बात तो साबित होती है कि इनके सहयोगियों ने ही आरोप लगाए हैं. केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए. (इनपुट-ललित)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब का चुनाव देश के लिए अहम है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जिसे पसंद न आया दिल्ली सरकार का ताज, सपना देखे खालिस्तान का करना चाहे राज'. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की सत्ता की भूख कभी खत्म नहीं होती. ऐसे लोग पंजाब के हित में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने आम आदमी पार्टी के संस्थापकों ने केजरीवाल पर इस तरह के आरोप लगाए हैं. बता दें कि हाल ही में कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर अगलाववादियों का समर्थन लेने का आरोप लगाया था.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बारे में अभी तक केजरीवाल का जवाब नहीं आया है. साथ ही कहा कि दिल्ली में एक भी सिख मंत्री नहीं है, एक भी महिला मंत्री नहीं है. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई. साथ ही कहा कि केजरीवाल पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और चुनते हैं भगवन्त मान को. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में दवा तो मिली नहीं, लेकिन दिल्ली में हर गली-मोहल्ले में शराब जरूर मिलने लगी है. (इनपुट-ललित)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी, बिहार के लोगों को पंजाब से बाहर रखने वाले बयान को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भले ही अपने इस विवादित बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चन्नी के बयान से बेहद नाराज हैं. नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचने के बाद एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमला किया और कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ बयानबाजी करके उन्होंने खुद इन चुनाव में अपना नुकसान कर लिया है. दिल्ली में नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस में कैसे उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका दे दिया जो कुछ जानते भी नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था और बिहार और पंजाब का गहरा संबंध है. लेकिन शायद पंजाब के मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी नहीं है. (इनपुट- रोहित कुमार सिंह)
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कुमार विश्वास की ओर से किए गए वीडियो में दावे के बाद कहा कि यह आम आदमी पार्टी के लिए एक नया निचला स्तर है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए पंजाब को जलाना चाहती है आम आदमी पार्टी?
कवि कुमार विश्वास की ओर से हाल ही में अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों पर अब पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से पंजाब के सीएम के रूप में अनुरोध करता हूं कि कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.
आज पंजाब चुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया मोर्चा संभालने जा रहे हैं. वे आज अमृतसर में एक बाइक रैली निकालेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपने क्षेत्र अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट पर एक रोड शो निकालेंगे
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज चुनावी मैदान में सक्रिय दिखने वाले हैं. वे आज दोपहर में 12 बजे अयोध्या के फतेहगंज में एक जनसभा संबोधित करने जा रहे हैं. इसके बाद मिल्कीपुर में भी उनकी एक जनसभा रख दी गई है. ये रैली वे दोपहर 2 बजे करने जा रहे हैं. इस सब के अलावा उनकी सीएम योगी संग रुदौली में भी एक रैली रखी गई है.
समाजवादी पार्टी के विजय रथ पर सवार होकर अखिलेश ने इटावा जनपद में निकाला रोड शो. अखिलेश के समाजवादी विजय रथ पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह एक साथ रहे मौजूद. रोड शो में समाजवादियों का उमड़ा हुजूम, पुलिस की बढ़ी चुनौती.