Advertisement

Elections 2022 Updates: चुनावी रणनीति को लेकर यूपी बीजेपी कार्यालय में 'मंथन', शाह-नड्डा के साथ सीएम योगी भी रहे मौजूद

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 फरवरी 2022, 12:27 AM IST

Assembly Election 2022 Voting News: यूपी के तीसरे चरण का चुनाव सिर्फ एक दिन दूर रह गया है. प्रचार थम चुका है और जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां जानें-

Assembly Election 2022 Voting News: उत्तर प्रदेश चुनाव में जैसे-जैसे मतदान के चरण पूरे होते जा रहे हैं, बयानबाजी और तीखी होती जा रही है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी निकाल देंगे' वाले बयान पर पलटवार किया. अखिलेश ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो बार-बार गर्मी निकालने की बात करते हैं. किसान और नौजवान इनकी भाप निकालने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि रही बची भाप बीएड और टेट वाले भाई निकाल देंगे. इन्हें कितना लड़ना पड़ा है. सभा में उन्होंने लोगों से पूछा, 'बताओ आप लोग भाप निकालोगे या नहीं निकालोगे?

वहीं, उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 

11:11 PM (3 वर्ष पहले)

सपा का वादा- नौकरियों में महिलाओं को देंगे 33 फीसदी आरक्षण

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी ने अब यूपी में सत्ता में आने पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है.

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

टी राजा सिंह पर एफआआईआर के लिए चुनाव आयोग ने दिए आदेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव आयोग ने यूपी चुनाव को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की ओर से दिए गए बयान को गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

11:01 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश से मनमुटाव की खबरों को शिवपाल ने बताया अफवाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ मनमुटाव की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि विपक्षी दलों की तरफ से ऐसी खबरों को हवा दी जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.

10:59 PM (3 वर्ष पहले)

खालिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे केजरीवाल- कुमार विश्वास

Posted by :- Bikesh Tiwari

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने ये नहीं कहा है कि वे खालिस्तानियों का विरोध करेंगे. यदि वे ऐसा करते हैं तो वे लोग नाराज होंगे जिन्होंने उनमें निवेश किया है. वाई कैटेगरी सुरक्षा को लेकर विश्वास ने कहा है कि न ही मैंने इसके लिए आग्रह किया था और ना ही ये चाहता हूं. मुझे इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. ये एजेंसियों और सरकार का काम है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

Advertisement
10:54 PM (3 वर्ष पहले)

मुलायम भी चाहते हैं मेरी जीत हो- एसपी सिंह बघेल

Posted by :- Bikesh Tiwari

करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि सियासी कुरुक्षेत्र में राजनीतिक गुरू मुलायम सिंह यादव चाहते हैं कि जीत अर्जुन यानी उनके शिष्य एसपी सिंह की हो. उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी 3०० से ज्यादा सीटें जीतेगी. वे कहते हैं कि पार्टी ने उन पर पूरा भरोसा करके करहल से प्रत्याशी बनाया है और उन्हें यकीन है कि वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे.

10:50 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटकः विधानसभा में धरना दे रहे विधायकों से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में हिजाब विवाद और एक कॉलेज में भगवा ध्वज फहराए जाने की घटना को लेकर तनाव के बीच कांग्रेस के विधायक विधानसभा में धरने पर हैं. कांग्रेस विधायकों के बीच शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोका ने कांग्रेस विधायकों के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया है.

10:46 PM (3 वर्ष पहले)

सपा आई तो यूपी को देखने पड़ेंगे काले दिन- पीयूष गोयल

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सपा हमेशा माफिया और अपराधियों का समर्थन करती रही है. वे लगातार उन्हें टिकट भी दे रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि सपा किसी तरह से सत्ता में आ गई तो यूपी को फिर से काले दिन देखने पड़ेंगे जहां कानून-व्यवस्था खराब होगी.

10:43 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाबः मोहाली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब में चुनाव आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

10:41 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ में अखिलेश की समाजवादी विजय रथ यात्रा कल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी की राजधानी लखनऊ में कल समाजवादी विजय रथ यात्रा निकलेगी. इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. अखिलेश यादव उन्नाव, अयोध्या और बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ पहुंचेंगे और इस विजय रथ यात्रा में शामिल होंगे.

Advertisement
9:25 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी चुनाव को लेकर लखनऊ में बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद हैं. बताया जाता है कि पार्टी नेताओं की इस बैठक में आगे के चरणों के लिए रणनीति तय की जानी है.

9:08 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनावः कल हरदोई और उन्नाव में पीएम की रैली

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को यूपी के हरदोई और उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से नहीं मिलेगी बेल- अखिलेश यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखीमपुर खीरी से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से बेल नहीं मिलेगी. उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने की घटना की तुलना जलिया वाला बाग कांड से की.

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने केजरीवाल से हां या ना में जवाब मांगा

Posted by :- akshay shrivastava

कुमार विश्वास के आरोपों के बाद कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि कुमार विश्वास के आरोप देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ा गंभीर मसला है. कांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल को पंजाब में सीएम का पद नहीं मिला इसलिए वे दूसरे देश का पीएम बनने की सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. केजरीवाल को हां या ना में इसका जवाब देना चाहिए

3:11 PM (3 वर्ष पहले)

नेता के निधन के बाद सपा की विजय रथ यात्रा निरस्त

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में होने वाली विजय रथ यात्रा के आज के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में विजय रथ यात्रा निकाल रही है.

Advertisement
2:59 PM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल की टिप्पणी से भड़के कवि, 40 ने लिखी चिट्ठी

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान से कवि नराज हो गए हैं. नाराज 40 कवियों ने केजरीवाल को पत्र लिखकर बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है. दरअसल कवि कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वे पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं और न बन सके तो खालिस्तान के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वे उस कवि का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिसने इतना बड़ा आतंकी पकड़ लिया.

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल के घर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

Posted by :- akshay shrivastava

कुमार विश्वास के आरोपों के बाद विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया और इस पर बयान देने की मांग की. कांग्रेस लगतार केजरीवाल से सवाल कर रही है कि आखिर कुमार विश्वास के बयान पर केजरीवाल चुप क्यों हैं?

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: सीएम चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस

Posted by :- akshay shrivastava

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आप की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में दोनों पर प्रचार का समय खत्म हो जाने के बाद भी मनसा में घर-घर जनसंपर्क करने का आरोप लगाया गया है.

11:46 AM (3 वर्ष पहले)

शहीद भगत सिंह के पोते ने की मतदान की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले शहीद भगत सिंह के पोते यदविंदर सिंह संधू ने लोगों से वोट करने की अपील की है. यदविंदर सिंह ने शनिवार को फिरोजपुर के लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलें और मतदान जरूर करें.

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

भ्रष्टाचारियों को हाईटेक क्लासरूम शुरू कर दूंगा जवाब: केजरीवाल

Posted by :- akshay shrivastava

कुमार विश्वास के आरोपों के बाद दिल्ली सीएम पर हमलावर बीजेपी और कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि देश के सारे भ्रष्टाचारी हमारे खिलाफ इकट्ठे हो गए हैं. आज हम दिल्ली के स्कूलों में 12,430 अत्याधुनिक क्लासरूम शुरू करके उनको करारा जवाब देंगे. ये देश इन भ्रष्टाचारियों के सामने नहीं झुकेगा. अब देश ने आगे बढ़ने की ठान ली है. अब बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे होंगे.

Advertisement
10:31 AM (3 वर्ष पहले)

2 दिन के रायबरेली दौरे पर प्रियंका गांधी

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज 2 दिनों के रायबरेली दौरे पर पहुंचेंगी. प्रियंका रायबरेली में 2 दिनों के अंदर 7 नुक्कड़ सभाएं और दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगी. लखनऊ से निकलने के बाद प्रियंका जोहवाशर्की होते  गुरूबक्सगंज, खीरों, सेमरी  होते हुए सरेनी विधानसभा जनसभा में जनसम्पर्क करेंगी. इसके बाद वे डलमऊ में नुक्कड़ सभा करते हुए शाम 5. 35 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी. 

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

आज बाराबंकी में भाजपा की 4 सभाएं

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सटे बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी आज 4 जनसभाएं करेगी. पहली सभा बारांबकी शहर में दोपहर 1 बजे, दूसरी जैदपुर में 2.30 बजे और तीसरी हैदरगढ़ में 3 बजे होगी. इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की जनसभा दरियाबाद में 3 बजे होगी.

8:19 AM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर: भाजपा और एनपीपी कार्यकर्ताओं में झड़प, फायरिंग

Posted by :- akshay shrivastava

मणिपुर के एंड्रो विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार शाम भाजपा और एनपीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. एनपीपी का दावा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके प्रत्याशी के पिता को गोली मारी है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. प्रत्याशी की पत्नी को भी किया परेशान किया जा रहा है. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है. वहीं, भाजपा का दावा है कि एनपीपी कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी कार्यालय पर हमला किया और जिलाध्यक्ष के साथ संयोजक से मारपीट की.

7:54 AM (3 वर्ष पहले)

गोसाईगंज सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया.

1:56 AM (3 वर्ष पहले)

सपा और बीजेपी समर्थकों में टकराव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.