Advertisement

महाराष्ट्र में महंगी हुई बिजली, जानिए आपकी जेब पर कितनी भारी पड़ेगी एक यूनिट

चुनावी माहौल में महाराष्ट्र की जनता को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (MERC) ने एक अप्रैल 2024 से बिजली के दामों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. पहले जहां नागरिको को 0 से 100 यूनिट के लिए 5.58 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान देना पड़ रहा था तो वहीं अब भुगतान 5.88 रुपये यूनिट से देना पड़ेगा, यानी कि अब ग्राहकों को प्रति यूनिट 30 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे. 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (ANI Photo) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (ANI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:14 AM IST

देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है. अलग-अलग राजनीतिक दल लुभावने वादे कर रहे हैं. इधर, बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा, लेकिन महाराष्ट्र में इस चुनावी माहौल के बीच जनता को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (MERC) ने बिजली की नई दरें तय कर दी हैं. जो नए दरें सामने आई हैं, वह पहले से 20 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. हालांकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस बढ़ोतरी का असर, कम आयवर्ग  वाले लोगों पर नहीं पड़ेगा.  

Advertisement

राज्य की जनता को लगा झटका
चुनावी माहौल में महाराष्ट्र की जनता को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (MERC) ने एक अप्रैल 2024 से बिजली के दामों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. MERC द्वारा जारी किये नए टैरिफ प्लान के तहत, पहले जहां नागरिको को 0 से 100 यूनिट के लिए 5.58 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान देना पड़ रहा था तो वहीं अब भुगतान 5.88 रुपये यूनिट से देना पड़ेगा, यानी कि अब ग्राहकों को प्रति यूनिट 30 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे. 

कितना पड़ेगा जेब पर असर
वहीं  101 से 300 यूनिट पर 11 रुपये 46 पैसे, 301 से 500 यूनिट पर 15 रुपये 72 पैसे और 500 यूनिट से ऊपर 17 रुपये 81 पैसे देने होंगे. इस पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि MERC ने ये निर्णय लिया है इसका कोई भी असर किसी कम आय वर्ग वाले व्यक्ति पर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

नए टैरिफ प्लान के तहत पहले जहां नागरिकों को 0 से 100 यूनिट के लिए 5.58 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ रहा था, अब उसकी जगह पर 5.88 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ेगा. यानी अब ग्राहकों को प्रति यूनिट 30 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे. वहीं  101 से 300 यूनिट पर ग्राहकों को 11 रुपए 46 पैसे देने होंगे। इसके अलावा 301 से 500 यूनिट पर 15 रुपए 72 पैसे का भुगतान करना होगा. इसी तरह से 500 यूनिट से ऊपर की बिजली खपत करने पर प्रति यूनिट ग्राहकों को 17 रुपए 81 पैसे देने होंगे.

क्या बोले डिप्टी सीएम फडणवीस
वहीं बिजली ने बढ़े दामों को लेकर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया बातचीत में कहा है कि, महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (MERC) ने ये निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जो छोटे उपभोक्ता हैं उनके ऊपर इसका बोझ ना पड़े इस प्रकार से उसकी रचना की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement