Advertisement

ओडिशा के सुंदरगढ़ में दो दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक को कुचलकर मार डाला, 1 घायल

सुंदरगढ़ जिले में जंगली हाथी ने दो लोगों पर हमला कर दिया. एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
aajtak.in
  • सुंदरगढ़,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में जंगली हाथी ने दो लोगों पर हमला कर दिया. एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.    

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह घटना शनिवार रात नुआगांव के कुआंरमुंडा में हुई. एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के बाद घर लौट रहा था. इस दौरान उनका सामना हाथी से हो गया. हाथी ने उनका पीछा किया और उनमें से एक के गिर जाने पर उसे कुचलकर मार डाला.

ये भी पढ़ें- साइकिल से सब्जी बेचने जा रहा था नेपाल, रास्ते में जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला, वन विभाग ने किया अलर्ट

पुलिस ने बताया कि हाथी ने दूसरे व्यक्ति पर भी हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वन रेंजर दुर्योधन जेराई ने बताया कि घायल व्यक्ति का राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वनकर्मी मौके पर गए और हाथी को भगाने में सफल रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP: सूंड से उठाया और जमीन पर पटका, फिर कुचला... हाथी के हमले से 26 वर्षीय शख्स की मौत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement