Advertisement

छंटनी, पैरोडी अकाउंट बैन, ब्लू टिक के लिए फीस...Twitter में Elon musk ने क्या-क्या बदला?

एलन मस्क ने ट्विटर का नया बॉस बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत तमाम बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद उन्होंने ट्विटर से कर्मचारियों की छुट्टी करने का फरमान सुनाया. एलन मस्क यहीं नहीं रुके उन्होंने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन, नेताओं-हस्तियों की प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग, पैरोडी अकाउंट पर प्रतिबंध जैसे तमाम बड़े बदलाव का भी ऐलान किया है.

ट्विटर के सीईओ बनने के बाद लगातार एक्शन में हैं एलन मस्क (फाइल फोटो) ट्विटर के सीईओ बनने के बाद लगातार एक्शन में हैं एलन मस्क (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Elon musk (एलन मस्क) को ट्विटर का नया बॉस बने अभी जुमा जुमा एक हफ्ते हुआ है. लेकिन वे लगातार एक्शन में हैं. मस्क धड़ाधड़ एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिनकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है. एलन मस्क ने ट्विटर का नया बॉस बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत तमाम बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद उन्होंने ट्विटर से कर्मचारियों की छुट्टी करने का फरमान सुनाया. एलन मस्क यहीं नहीं रुके उन्होंने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन, नेताओं-हस्तियों की प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग, पैरोडी अकाउंट पर प्रतिबंध जैसे तमाम बड़े बदलाव का भी ऐलान किया है. आईए जानते हैं कि Elon musk के ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद क्या क्या बदला?

Advertisement

6 महीने के ड्रामे के बाद नए बॉस बने मस्क

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए. 6 महीने चले ड्रामे के बाद 28 अक्टूबर को एलन मस्‍क ने ट्विटर का अधिग्रहण मंजूर कर लिया और कंपनी के नए बॉस बन गए. 
 
सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारी किए बाहर

मस्क ने ट्विटर का बॉस बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल को और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

ब्लू टिक वाले अकाउंट्स से वसूली जाएगी फीस

इसके बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए यूजर्स से हर महीने फीस वसूलने की बात कही. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी.

हालांकि, मस्क ने दावा किया था कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने पर लोगों पर रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी. Elon Musk के मुताबिक, इस फीचर की वजह से स्पैम और स्कैम पर लगाम कसी जा सकेगी. मस्क के मुताबिक, ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे. ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे. मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा.

छंटनी का दौर हुआ शुरू

एलन मस्क ने 7500 कर्मचारियों वाले ट्विटर से 3700 यानी करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. छंटनी के लिए कर्मचारियों को मेल भी जाने लगे हैं. कहा तो ये तक जा रहा है कि ट्विटर से 50-75% तक कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है. हालांकि मस्क ने अपने फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कंपनी को रोजाना चार मिलियन डॉलर (32,77,95,800 भारतीय रुपये) से अधिक का नुकसान हो रहा है. इसलिए कार्यबल में कटौती के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

Advertisement

पैरोडी अकाउंट पर लिया बड़ा फैसला

एलन मस्क ने सोमवार को पैरोडी अकाउंट्स को लेकर बड़ा फैसला किया. उन्होंने ट्वीट किया, कि वो हर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो अपनी पहचान बदलेगा. अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उसपर साफ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, अन्यथा वो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो किसी और का नाम या फोटो इस्तेमाल कर रहा होगा.

मानवता के लिए खरीदा ट्विटर-मस्क

एलन मस्क के नौकरी से निकालने समेत तमाम ऐलानों ने भले ही हजारों परिवारों की चिंता को बढ़ा दिया हो, लेकिन ट्विटर के नए बॉस का दावा है कि उन्होंने यह डील पैसा कमाने के लिए नहीं की है. उन्होंने ट्विटर खरीदने के बाद ट्वीट कर कहा था, ' मैंने यह सौदा मानवता के लिए किया है, जिससे मुझे प्यार है. मैं यह पूरी विनम्रता के साथ कर रहा हूं क्योंकि ऐसे लक्ष्य को हासिल करने में असफलता मिले, ऐसा संभव है, ये मानकर चलना चाहिए.''
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement