Advertisement

Elon Musk ने खुद को बताया था 'मोदी का फैन', पढ़ें- इस बयान पर क्या बोले प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि मैं 2015 में उनकी फैक्ट्री देखने गया, तब एलन मस्क बाहर थे. लेकिन वह अपने सभी प्रोग्राम कैंसिल करके वापस आए. मुझे फैक्ट्री में सभी चीजें दिखाईं. मैंने उनका विजन समझा. मैं पिछले साल अमेरिका गया था, तब भी उनसे मिला था. अब वह भारत आ रहे हैं.

एलन मस्क के एक बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है (फाइल फोटो) एलन मस्क के एक बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मस्क ने कहा था कि वह पीएम मोदी के प्रशंसक हैं और भारत के समर्थक हैं. पिछले साल जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने ये बयान दिया था. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क मोदी के प्रशंसक हैं, ये अपनी जगह पर है, मूलतः वह भारत के प्रशंसक हैं. और मैं अभी उनसे मिला हूं. ऐसा नहीं है. मैं पहले भी उनसे मिल चुका हैं.

Advertisement

एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं 2015 में उनकी फैक्ट्री देखने गया, तब एलन मस्क बाहर थे. लेकिन वह अपने सभी प्रोग्राम कैंसिल करके वापस आए. मुझे फैक्ट्री में सभी चीजें दिखाईं. मैंने उनका विजन समझा. मैं पिछले साल अमेरिका गया था, तब भी उनसे मिला था. अब वह भारत आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने भारत में टेस्ला और स्टारलिंक के संभावित निवेश के बारे में भी जवाब दिया और कहा कि जो कोई भी भारत में निवेश करना चाहता है, उसके निवेश का स्वागत है, लेकिन उत्पाद भारतीयों द्वारा बनाए जाने चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.

पीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने पैसा लगाया है, (लेकिन) काम में बहाया गया पसीना हमारे अपने लोगों का होना चाहिए. इसमें हमारे देश की  मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए. ताकि युवा देश में लोगों को रोजगार के अवसर मिलें. उन्होंने कहा कि मुझे ये मंजूर नहीं है मेरे देश का गेहूं बाहर जाए और मैं ब्रेड बाहर से लूं. इसके लिए मैं नीतियां भी बनाता हूं. इसलिए लोग आ रहे हैं और रोजगार कर रहे हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री का ये बयान रॉयटर्स की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें  कहा गया था कि टेस्ला इस साल के अंत में नई दिल्ली और मुंबई में शोरूम स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थानों की तलाश कर रही है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कुछ दिन पहले X पर इसकी पुष्टि की थी,

पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया और कहा कि देश इस क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2014-15 में 2,000 से बढ़कर 2023-24 में 12 लाख यूनिट हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement