Advertisement

एलॉन मस्क के बेटे ने अपने नाम में जोड़ा 'चंद्रशेखर', इस भारतीय से है कनेक्शन

एलॉन मस्की की गर्लफ्रेंड शिवॉन जिलिस ने केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- हाहा, हां, यह सच है. हम उसे शॉर्ट में शेखर कहकर बुलाते हैं. यह नाम हमारे बच्चों की विरासत और अद्भुत सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर के सम्मान में चुना गया था.

यूके के बैलेचले पार्क में आयोजित एआई सेफ्टी समिट में एलॉन मस्क से मिले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखरच. यूके के बैलेचले पार्क में आयोजित एआई सेफ्टी समिट में एलॉन मस्क से मिले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखरच.
aajtak.in
  • लंदन,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर 'एआई सेफ्टी समिट' में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस समय यूके में मौजूद हैं. चंद्रशेखर ने इस दौरान टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क से मुलाकात की और उन्हें उनके बेटे के नाम को लेकर एक रोचक बात पता चली. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी. राजीव चंद्रशेखर बताया कि उन्हें एलॉन मस्क से पता चला कि उनके बेटे के मिडिल नेम में भी 'चंद्रशेखर' जुड़ा है. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक मस्क के बेटे ने अपने ​नाम के बीच में 'चंद्रशेखर' नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर के सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर से प्रेरित होकर जोड़ा है. राजीव चन्द्रशेखर ने मस्क के साथ अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'देखिए, ब्रिटेन के बैलेचले पार्क में एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन में मैं किससे मिला. एलॉन मस्क ने मुझे बताया कि उनके और शिवॉन जिलिस (एलॉन मस्क की गर्लफ्रेंड) के बेटे के मिडिल नेम में 'चंद्रशेखर' है- जो उसने 1983 में फिजिक्स के लिए नोबेल पाने वाले प्रोफेसर एस. चंद्रशेखर से प्रभावित होकर रखा है.'

चंद्रशेखर के ट्वीट पर मस्क की गर्लफ्रेंड जिलिस ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय मूल के एस्ट्रोफिजिसिस्ट (खगोल विज्ञानी) सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर ने तारों की संरचना और विकास के लिए महत्वपूर्ण भौतिक प्रक्रियाओं के सैद्धांतिक अध्ययन के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीता था. शिवॉन जिलिस ने चन्द्रशेखर के पोस्ट पर जवाब दिया, 'हाहा, हां, यह सच है. हम उसे शॉर्ट में शेखर कहकर बुलाते हैं. यह नाम हमारे बच्चों की विरासत और अद्भुत सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर के सम्मान में चुना गया था.' जिलिस कनैडियन मूल की एक वेंचर कैपिटलिस्ट हैं.

Advertisement

Look who i bumped into at #AISafetySummit at Bletchley Park, UK.@elonmusk shared that his son with @shivon has a middle name "Chandrasekhar" - named after 1983 Nobel physicist Prof S Chandrasekhar pic.twitter.com/S8v0rUcl8P

— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) November 2, 2023


शिवॉन जिलिस टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती हैं. एलॉन मस्क और जिलिस के जुड़वा बच्चे हैं. हालांकि, दोनों ने शादी नहीं की है. राजीव चन्द्रशेखर बकिंघमशायर के बैलेचले पार्क में आयोजित एआई सेफ्टी सेमिट में दुनिया भर के प्रतिनिधियों के साथ शामिल हुए. बैलेचले पार्क को आधुनिक कंप्यूटिंग का घर कहा जाता है- जहां प्रसिद्ध ब्रिटिश गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग की टीम ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एनिग्मा कोड को तोड़ा था. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस समिट के होस्ट थे.

बुधवार को, दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दिन, राजीव चंद्रशेखर ने 'आर्थिक विकास की प्रेरक शक्ति के रूप में नवीन प्रौद्योगिकी के लिए भारत का दृष्टिकोण' विषय पर प्लेनरी सेशन को संबोधित किया. गुरुवार को, सुनक ने वार्ता का नेतृत्व किया और उन्होंने दो दिवसीय बैठक के पहले दिन हस्ताक्षरित 'बैलेचले डिक्लरेशन' को भारत सहित 28 देशों के बीच एक 'ऐतिहासिक' समझौते के रूप में सराहा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, 'एआई सेफ्टी पर इस वैश्विक सम्मेलन में यूके ने नेतृत्व किया है, लेकिन कोई भी देश अकेले जोखिमों से नहीं निपट सकता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement