Advertisement

'पार्टी में करता था सांप और सांपों के जहर की सप्लाई', एल्विश ने कुबूला, नोएडा पुलिस जोड़ रही हर आरोप का लिंक

यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में दुर्लभ सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करने का आरोप था. उसने नोएडा सेक्टर 51 की एक पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई की थी, जिसकी फॉरेंसिक टीम ने भी पुष्टि की. अब एल्विश ने खुद पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

एल्विश यादव एल्विश यादव
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

सोशल मीडिया पर मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है. सांपों के जहर की कथित खरीद-फरोख्त मामले में उसे अरेस्ट किया गया है. पूछताछ में उसने आरोप भी कबूल कर लिया और बताया कि पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ पहले भी रेव पार्टियों में मिल चुका था. उस पर आरोप था कि वह पार्टियों में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करता था.

Advertisement

एल्विश यादव ने कबूल किया कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी. नोएडा पुलिस ने एल्विश को 17 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया है. कुछ महीने पहले उसे एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कथित रूप से दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था.

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, इस एक्ट के तहत हो सकती है 10 साल तक जेल

अगर सजा हुई तो जमानत मिलना मुश्किल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आई. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत केस दर्ज की है. इस कानून के तहत तब कार्रवाई की जाती है, जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश शामिल हो या मामला ड्रग्स की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है. मसलन, इस कानून के तहत सजा पाने वाले दोषी को जमानत मिलना आसान नहीं होता.

Advertisement

नोएडा की पार्टी में किया था सांप के जहर की सप्लाई

एल्विश यादव को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसने पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सांपों का जहर मुहैया कराया था. फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी पुष्टि की थी. तब एल्विश यादव और छह अन्य लोगों पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और आईपीसी की धारा 129(ए) के तहत केस दर्ज किया गया था. एल्विश से पहले भी पूछताछ हुई है लेकिन पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार नहीं किया था.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ का घर... लग्‍जरी कार कलेक्‍शन, जानिए यूट्यूबर एल्विश यादव की कुल दौलत

पुलिस ने बरामद किया था सांप का जहर

पुलिस ने 3 नवंबर को आरोपियों के कब्जे से पांच कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया था. जांच से पता चला कि सभी नौ सांपों में वेनॉम ग्लैंड्स गायब थीं, जिसमें जहर होता है. पुलिस ने उनके पास से 20एमएल सांप का जहर भी बरामद किया था. एल्विश ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें "निराधार, फर्जी और 1 फीसदी भी सच नहीं" करार दिया था.

पीएफए के अधिकारी को दी थी धमकी

पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने सांप के जहर वाली रेव पार्टी का खुलासा किया था. इसी संस्था के अधिकारी ने एल्विश के खिलाफ पिछले हफ्ते एक और शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि यूट्यूबर उन्हें धमकी दे रहा है. उसपर एक म्यूजिक वीडियो का भी मामला है, जिसमें वह सांपों के साथ खेलता नजर आ रहा है, जिसमें दुर्लभ सांप शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement