Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के बीच पिथौरागढ़ में उतरा

उत्तराखंड में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. खराब मौसम के चलते उनके हेलिकॉप्टर को मुनस्यारी के रालम में उतारा गया. सीईसी का हेलिकॉप्टर मिलम की तरफ जा रहा था.

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar (File Photo) Chief Election Commissioner Rajiv Kumar (File Photo)
राकेश पंत
  • पिथौरागढ़,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की उत्तराखंड के मुनस्यारी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. खराब मौसम के चलते उनके हेलिकॉप्टर को मुनस्यारी के रालम में उतारा गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त का हेलिकॉप्टर मिलम की तरफ जा रहा था. उनके साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे.

बता दें कि एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने EVM से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि हरियाणा चुनाव में ईवीएम को लेकर जो शिकायतें आई हैं, उसका जवाब देंगे. हर एक शिकायत का बकायदा जवाब लिखकर दिया जाएगा. ईवीएम की एक नहीं बल्कि कई बार चेकिंग होती है.

Advertisement

देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त

बता दें कि राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) हैं. वे 1 सितंबर 2020 से चुनाव आयुक्त के रूप में चुनाव आयोग का हिस्सा हैं. उन्होंने 15 मई 2022 को पदभार ग्रहण किया था और 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे. बता दें कि 19 फरवरी 2025 को राजीव कुमार 65वां जन्मदिन मनाएंगे. संविधान के अनुसार चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है.

1984 बैच के IAS अधिकारी हैं कुमार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार ने अपने लंबे प्रशासनिक करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. उन्होंने केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों और बिहार/झारखंड के अपने राज्य संवर्ग में सेवाएं दी हैं. बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की अकादमिक डिग्री रखने वाले राजीव कुमार को सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्रों में भी व्यापक कार्य अनुभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement