Advertisement

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुठभेड़, बीएसएफ ने मार गिराया एक तस्कर 

नादिया जिले के सीमा क्षेत्र में अंधेरे और घने केले के बाग का फायदा उठाते हुए 6-7तस्कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने धारदार हथियार से जवानों पर हमला कर दिया. बीएसएफ जवान ने जवाबी कार्रवाई में पंप एक्शन गन से गैर-घातक गोला बारूद दागे. इसमें एक तस्कर मारा गया और बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश भाग गए. 

तार को काटने के बाद घुसपैठ कर रहे थे तस्कर. मारे गए तस्कर से मिला औजार और हथियार. तार को काटने के बाद घुसपैठ कर रहे थे तस्कर. मारे गए तस्कर से मिला औजार और हथियार.
अनुपम मिश्रा
  • नादिया,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

07 फरवरी 2023 की रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर सेक्टर कृष्णानगर के अंतर्गत सीमा चौकी पखिउरा में तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. बीएसएफ के 08 बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश से भारत आ रहे 6 से 7 तस्करों के समूह को रोकने का प्रयास किया. नादिया जिले के सीमा क्षेत्र में अंधेरे और घने केले के बाग का फायदा उठाते हुए तस्कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने धारदार हथियार से जवानों पर हमला कर दिया. जान को खतरा भांपते हुए आत्मरक्षा में संयम बरतते हुए बीएसएफ जवान ने पंप एक्शन गन से गैर-घातक गोला बारूद दागे. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए. 

क्षेत्र की तलाशी लेने पर भारतीय क्षेत्र के अंदर अंतरराष्ट्रीय सीमा कुएं से लगभग 400 मीटर दूर सरसों के खेत में एक तस्कर का शव पड़ा मिला. मौके से धारदार हथियार (दाह) भी बरामद हुआ है.

मृतक की कर ली गई है शिनाख्त  

मृतक की शिनाख्त अरिफुल मंडल उर्फ अर्ये, पुत्र- अफजुद्दीन मंडल निवासी शामकुर गांव, जिला झेनदाह, बांग्लादेश के रूप में हुई है. वह पूर्व में सीमा पर तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहा था. शव को आगे की कार्रवाई के लिए थाना हंसखली को सौंप दिया गया है.

साउथ बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवान पूरी सतर्कता और पूरी लगन के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि तस्कर अक्सर सीमा पर अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी कर रहे जवानों पर समूहों में घातक हमले करते हैं।

Advertisement

तस्करों ने 17 जनवरी को जवान को किया था घायल 

इससे पहले पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के सीमावर्ती इलाके में कृष्णा नगर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी सीकरा में भी चार तस्करों ने सीमा पार करने की कोशिश की थी. 17 जनवरी की सुबह करीब 10.35 बजे ड्यूटी पर तैनात जवान ने चारों तस्करों को भारतीय सीमा पार करने से रोक दिया था. 

इस दौरान तस्करों ने जवान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में जवान के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जान की बाजी लगाकर जवान ने तस्करों को भारत में घुसने से रोक दिया. जवान जब तक कुछ समझ पाता, तस्करों ने घायल जवान के साथ छीनाझपटी की और उसका हथियार छीनकर बांग्लादेश की तरफ भाग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement