Advertisement

J-K: कुलगाम में आतंकियों से एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

कश्मीर जोन में शनिवार शाम आतंकियों से मुठभेड़ की खबर है. ये एनकाउंटर कुलगाम के रामपोरा इलाके में हो रहा है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

सुरक्षाबल मौके पर डटे हैं. (सांकेतिक फोटो) सुरक्षाबल मौके पर डटे हैं. (सांकेतिक फोटो)
कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं
  • कुलगाम के रामपोरा इलाके में मुठभेड़

कश्मीर जोन में शनिवार शाम आतंकियों से मुठभेड़ की खबर है. ये एनकाउंटर कुलगाम के रामपोरा इलाके में हो रहा है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर फोर्स भेजा गया. पुलिस और सुरक्षाबल जॉइंट ऑपरेशन चला रहे हैं. 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ने के बाद इसे और तेज कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक घाटी में 118 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं.

Advertisement

IGP कश्मीर के मुताबिक छह महीनों के अंदर मारे गए 118 आतंकियों में से 77 पाकिस्तानी प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. वहीं सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए 26 आतंकी जैश-ए- मौहम्मद के सदस्य थे. बता दें कि पिछले साल (2021) जनवरी से जून तक 55 आतंकियों को सेना ने ढेर किया था. इनमें 2 विदेशी टेररिस्ट भी शामिल थे.

10 दिन पहले श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उनके बेटे की भी 2 साल पहले एक एनकाउंटर के दौरान मौत हो चुकी है. हमले में शहीद ASI को उनके गांव में दफनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद श्रीनगर के लालबाजार इलाके में तैनात थे. उन्होंने कुलगाम में अपने घर पर ईद मनाने के कुछ घंटे बाद ही फिर से ड्यूटी शुरू कर दी थी. यहां हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी.

Advertisement

अप्रैल 2020 में एएसआई मुश्ताक के बेटे आकिब मुश्ताक की एनकाउंटर में मौत हो गई थी. आकिब ने बी टेक की पढ़ाई की थी. कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी. सुरक्षा बलों ने आकिब को आतंकियों का सहयोगी बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement