Advertisement

लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास गई महुआ मोइत्रा की शिकायत, 26 अक्टूबर को सुनवाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी गई अपनी शिकायत में, दुबे ने आरोप लगाया कि तृणमूल सांसद ने हाल तक संसद में जो 61 सवाल पूछे थे, उनमें से 50 सवाल हीरानंदानी और उनके समूह के "व्यावसायिक हितों की रक्षा या उन्हें कायम रखने" के इरादे से थे. उन्होंने अध्यक्ष से मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक "जांच समिति" गठित करने का आग्रह किया.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

संसद की आचार समिति 26 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ "कैश-फॉर-क्वेरी" शिकायत पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय आनंद देहाद्राई की सुनवाई करेगी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर अडानी समूह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी की ओर से संसद में "सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने" का आरोप लगाया.

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी गई अपनी शिकायत में, दुबे ने आरोप लगाया कि तृणमूल सांसद ने हाल तक संसद में जो 61 सवाल पूछे थे, उनमें से 50 सवाल हीरानंदानी और उनके समूह के "व्यावसायिक हितों की रक्षा या उन्हें कायम रखने" के इरादे से थे. उन्होंने अध्यक्ष से मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक "जांच समिति" गठित करने का आग्रह किया.

भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने अपनी लोकसभा वेबसाइट की लॉगिन एक्सेस संबंधित व्यवसायी से शेयर की. दुबे ने दावा किया कि वकील जय अनंत देहाद्राई ने मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के बीच "रिश्वत के आदान-प्रदान के स्प्ष्ट सबूत शेयर किए थे". हालांकि, मोइत्रा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह "लोकसभा अध्यक्ष द्वारा उनके (दुबे) के खिलाफ लंबित आरोपों से निपटने के बाद उनके खिलाफ किसी भी कदम का स्वागत करती हैं." उन्होंने यह भी कहा कि आरोप सिर्फ झूठ पर आधारित थे. उन्होंने दुबे, वकील देहाद्राई और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और मीडिया हाउसों को उनके खिलाफ कोई भी कथित फर्जी और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने, प्रसारित करने या प्रकाशित करने से रोकने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

बता दें कि निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि महुआ मोइत्रा पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती हैं. निशिकांत दुबे ने ये आरोप लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दो दिन पहले लिखी चिट्ठी में लगाए थे. दुबे की शिकायत पर बिरला ने इस मामले को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया है. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर हैं.

विवार को निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें दावा किया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछे. उन्होंने ये दावा एडवोकेट जय अनंत देहदरई की रिसर्च के हवाले से किया. - इस चिट्टी में दुबे ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में अब तक 61 सवाल पूछे हैं, जिनमें से 50 सवाल सिर्फ अडानी ग्रुप से जुड़े थे. महुआ मोइत्रा अक्सर अडानी ग्रुप पर गड़बड़ी के आरोप लगाती रहीं हैं, खासकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद. - उन्होंने लिखा कि इस बात में जरा भी शक नहीं है कि महुआ मोइत्रा ने ऐसे सवाल पूछकर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के हितों की रक्षा कर आपराधिक साजिश रची है. ये 12 दिसंबर 2005 के 'कैश फॉर क्वेरी' कांड की याद दिलाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement