Advertisement

'Thank you for your support...', व्हाइट हाउस से निकाले जाने के बाद जेलेंस्की को दुनिया के किन-किन देशों का मिला समर्थन?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्की की मीटिंग के बाद, यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया, बयान जारी करके कीव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तनावपूर्ण बैठक के बाद दुनिया के 31 नेताओं को उनके समर्थन के लिए सार्वजनिक रूप से शुक्रिया कहा है. अमेरिका में हुई शुक्रवार की बैठक में अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद थी लेकिन इसके बजाय कूटनीतिक नतीजे सामने आए. ट्रंप ने कथित तौर पर सहायता प्राप्त करने के लिए ज़ेलेंस्की के नजरिए को लेकर उनकी आलोचना की.

Advertisement

मीटिंग के बाद, यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया, बयान जारी करके कीव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की आलोचना के सीधे जवाब में, ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन के साथ खड़े होने वाले हर नेता को शुक्रिया कहा. 

यह भी पढ़ें: जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने... ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ज़ेलेंस्की की टाइमलाइन यूरोपीय सहयोगियों और दुनिया भर के अन्य देशों से समर्थन के संदेशों से भरी हुई थी. सभी नेताओं के सपोर्ट के जवाब में उन्होंने लिखा, "आपके समर्थन के लिए Thank You." 

यूक्रेन को किन देशों का मिला समर्थन?

यूक्रेन के समर्थन में स्लोवेनिया, बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, कनाडा, रोमानिया, क्रोएशिया, फिनलैंड, एस्तोनिया, लातविया, नीदरलैंड, फ्रांस, लक्समबर्ग, पुर्तगाल, स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, चेक रिपब्लिक, लिथुआनिया, मोलदोवा, स्पेन, पोलैंड, यूके और ईयू ब्लॉक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा, "उन लोगों के प्रति सम्मान, जो शुरू से ही लड़ रहे हैं. क्योंकि वे अपनी गरिमा, अपनी आज़ादी, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं."

यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन के गाल पर करारा तमाचा', ट्रंप और जेलेंस्की में हुई तीखी बहस और रूस हो गया गदगद

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क सोशल मीडिया पर ज़ेलेंस्की और यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दिखाने वाले पहले लोगों में से थे, उन्होंने उनसे कहा, "आप अकेले नहीं हैं."

इससे पहले, ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर करने का आरोप लगाया था. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के खनिज संसाधनों के दोहन पर एक समझौते पर पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ज़ेलेंस्की समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से चले गए. ट्रंप ने यह भी कहा कि ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं. 

'प्रेसिडेंट का सम्मान करता हूं लेकिन माफी नहीं'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है.'

यह भी पढ़ें: Zelensky And Trump: जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने... ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज

Advertisement

वहीं, ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल के दिनों में बढ़ती नजदीकियों को लेकर जेलेंस्की ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह बीच (ट्रंप) में रहें. मैं यह भी चाहता हूं कि वह हमारे पक्ष में रहें.' क्या शुक्रवार की तीखी बहस के बाद उनके और ट्रंप के रिश्ते सुधर सकते हैं? इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया, 'हां, बिल्कुल.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement