Advertisement

EXCLUSIVE: डोमिनिका की जेल से मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर, हाथ पर हैं चोट के निशान!

डोमिनिका की जेल में बंद पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर आजतक को मिली है. चोकसी के वकीलों ने दावा किया था कि उनके साथ मारपीट की गई है. तस्वीर में मेहुल चोकसी के हाथ पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं.

डोमिनिका से मेहुल चोकसी की तस्वीर (फोटो-इंडिया टुडे) डोमिनिका से मेहुल चोकसी की तस्वीर (फोटो-इंडिया टुडे)
मुनीष पांडे/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • डोमिनिका की जेल में है मेहुल चोकसी
  • वकील ने टॉर्चर करने का दावा किया था

डोमिनिका की जेल में बंद पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर आजतक/इंडिया टुडे को मिली है. चोकसी के वकीलों ने दावा किया था कि उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई है. अब आजतक को चोकसी की तस्वीरें मिली हैं, जिसमें उसके हाथ पर कथित चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. 

तस्वीरों में मेहुल चोकसी को लोहे के गेट के पीछे खड़ा देखा जा सकता है जो लॉक-अप रूम के दरवाजे जैसा दिखता है. एक दूसरी तस्वीर में उनके हाथ पर चोट के निशान देख रहे हैं. चोट के निशान काले रंग के हैं जो हाथों और कलाई के पास हैं.

Advertisement

मेहुल चोकसी के वकील ने दावा किया था कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से जबरन अगवा किया गया. उन्हें पीटा गया और उन्हें डोमिनिका ले जाया गया. भारत में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कथित तौर पर उनके साथ 'टॉर्चर' किए जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, "जब तक पता नहीं चलता कि वो डोमिनिका कैसे पहुंचे, तब तक कोई भी कयास नहीं लगाने चाहिए. लेकिन मेरी समझ कहती है कि वो अपनी मर्जी से डोमिनिका नहीं पहुंचे हैं. इसलिए मुझे इसमें गड़बड़ दिख रही हैं. कोई इस बात को नहीं देख रहा है कि आखिर वो डोमिनिका कैसे पहुंचे?"

पहले डायमंड किंग, फिर स्कैम किंग... पालनपुर से डोमिनिका तक मेहुल चोकसी की पूरी कहानी

इस पूरे मामले पर मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, "मेरे क्लाइंट एक इंसान हैं, कोई मोहरा नहीं है कि उन्हें कोई भी अपनी मर्जी से शतरंज के खेल की तरह घुमाते रहे. मेरा स्टैंड सही साबित हुआ है. मैं एंटीगुआ की यूनाइटेड प्रोग्रेसिव पार्टी के बयान की प्रशंसा करता हूं कि एंटीगुआ को अपने हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "मेरे क्लाइंट मेहुल चोकसी एंटीगुआ के नागरिक हैं और एंटीगुआ के संविधान के तहत सभी कानून संरक्षण के हकदार भी हैं."

Advertisement

दिल्ली से डोमिनिका भेजा गया विमान
इसी बीच 28 मई को डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर स्थानीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से रवाना हुआ एक विमान लैंड हुआ. इसके बाद से ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि क्या मेहुल चोकसी को लेने के लिए विमान भेजा गया है? हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय अधिकारी डोमिनिका से सीधे उसे भारत लाने की कोशिश में हैं. 

डोमिनिका एयरपोर्ट पर दिल्ली से रवाना हुआ विमान.

23 मई को एंटीगुआ से गायब हो गया था चोकसी
मेहुल चोकसी एंटीगुआ स्थित अपने घर से 23 मई की शाम को गायब हो गया था. बकायदा उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. लेकिन 26 मई को उसे डोमिनिका में पकड़ लिया गया था. बताया जा रहा था कि वो क्यूबा भागने की फिराक में था, लेकिन रास्ते में ही उसे पकड़ लिया गया. पहले उसके भारत भेजे जाने की चर्चा थी, लेकिन बाद में डोमिनिका की सरकार ने साफ कर दिया कि उसे एंटीगुआ को ही सौंपा जाएगा. फिलहाल मेहुल चोकसी 2 जून तक डोमिनिका में ही क्वारनटीन रहेगा. उसके बाद ही उसको दूसरे देश भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement

जनवरी 2018 से फरार है मेहुल चोकसी
जनवरी 2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला होने का खुलासा हुआ था. इस मामले में 30 जनवरी 2018 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन उससे पहले ही इस घोटाले के दो मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारत छोड़कर भाग गए थे. तब से ही दोनों आरोपियों के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है. नीरव मोदी ब्रिटेन में है और वहां के गृह मंत्रालय ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसके खिलाफ नीरव मोदी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement