Advertisement

Exclusive: किन लोगों को मिलता है एयर इंडिया का फ्री टिकट?

लगातार घाटे में रहने के बावजूद एयर इंडिया अलग अलग कैटेगरी के लोगों को फ्री में टिकट देती रही है. आजतक के RTI के जवाब में एयर इंडिया ने बताया कि यह विमान कंपनी तीन कैटेगरी के लोगों को अब तक फ्री में टिकट दे रही है.

एयर इंडिया तीन कैटेगरी के लोगों को फ्री में देता है टिकट (फाइल फोटो) एयर इंडिया तीन कैटेगरी के लोगों को फ्री में देता है टिकट (फाइल फोटो)
अशोक उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • एयर इंडिया तीन कैटेगरी के लोगों को फ्री में देता है टिकट
  • एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ से ज्यादा का है कर्ज

हाल के दिनों में एयर इंडिया (Air India) कंपनी का नाम कई बार खबरों में आया. कारण एयर इंडिया घाटे में चल रही है. हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि एयर इंडिया की बोली लगाने में रुचि रखने वाली इकाइयों की तरफ से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं. एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. लेकिन कर्ज में डूबा एयर इंडिया, तीन कैटेगरी के लोगों को जीवनपर्यंत फ्री में यात्रा टिकट मुहैया कराता है. एक RTI में इस बात का खुलासा हुआ है, जो आजतक ने दायर किया था. 

Advertisement

एयर इंडिया 2007 में इंडियन एयरलाइंस के साथ मर्ज हुआ था. तबसे लेकर अब तक यह कंपनी कभी फायदा नहीं ले पाई है. लास्ट वित्तीय वर्ष में भी एयर इंडिया को 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था.

लगातार घाटे में रहने के बावजूद एयर इंडिया अलग अलग कैटेगरी के लोगों को फ्री में टिकट देती रही है. आजतक के RTI के जवाब में एयर इंडिया ने बताया कि यह विमान कंपनी तीन कैटेगरी के लोगों को अब तक फ्री में टिकट दे रही है- 1. भारत रत्न पुरस्कार विजेता; 2. गोल्डन ट्रिब्यूट कार्ड होल्डर्स (भारतीय संविधान सभा के जीवित सदस्य) और 3. एक्स अंडमान फ्रीडम फाइटर्स या उनकी विधवा. 

और पढ़ें- Air India फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया ने सम्मान देने के ख्याल से भारत रत्न विजेता को लाइफटाइम फ्री में एयर ट्रेवल पास देने का फैसला किया था. उन्होंने बताया कि भारत रत्न विजेता अमर्त्य सेन अब तक 21 बार फ्री टिकट का लाभ ले चुके हैं. 

Advertisement

इसी तरह एयर इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर भारतीय संविधान सभा के जीवित सदस्यों को गोल्डन कार्ड टाइटल 'गोल्डन ट्रिब्यूट कार्ड' जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय संविधान सभा के आखिरी जीवित सदस्य टीएम कालियानन का निधन मई 2021 में हुआ था.


इसके अलावा एक्स अंडमान फ्रीडम फाइटर्स या उनकी विधवाओं को साल में एक बार उनके सभी साथियों के साथ इकोनॉमी क्लास में कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर (वन वे या रिटर्न) जाने के लिए फ्री में टिकट दिया जाता है. हालांकि इस तरह की कोई भी सुविधा फ्रीडम फाइटर्स को अब तक नहीं दी गई है. हालांकि गृहमंत्रालय ने 2019 में आजतक को बताया था कि 10,483 फ्रीडम फाइटर्स को पेंशन दी जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement