Advertisement

Omicron और Delta का कॉकटेल बना रहा हालात गंभीर, ग्राफ में देखिए देश में कहां-कहां बढ़ रहा संक्रमण

भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. देश में बीते 24 घंटे में नए मामलों में 55 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. एक्सपर्ट का मानना है कि जनवरी के अंत तक भारत में हर दिन 20 लाख के आसपास मामले सामने आ सकते हैं.

देश में कोरोना के मामले फिर से तेज होने लगे हैं. (फाइल फोटो-PTI) देश में कोरोना के मामले फिर से तेज होने लगे हैं. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • बीते 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा केस

देश में मंगलवार को 58 हजार 97 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को 37 हजार 379 मरीज मिले थे. यानी, 24 घंटे में ही डेली केस 55.5 फीसदी ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.18 फीसदी हो गया है. यानी, हर 1000 टेस्ट में 40 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना के नए मरीजों में उछाल की वजह वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) है. 

Advertisement

ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल्स में इन्फेक्शियस डिसीज और इन्फेक्शन कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. एस स्वामीनाथन का कहना है कि जनवरी के आखिर तक भारत में हर दिन औसतन 20 लाख केस सामने आ सकते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ट्रेडोस गेब्रेयेसस (Tedros Ghebreyesus) ने चेताया था कि ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर कोरोना की सुनामी ला सकता है. उन्होंने कहा था कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रॉन का ज्यादा संक्रामक होना सुनामी ला रहा है. भारत में भले ही ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, लेकिन अब भी डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है. डेल्टा और ओमिक्रॉन के मिलने से हालात भयावह हो सकते हैं.

जापान के वैज्ञानिकों की रिसर्च के मुताबिक, डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन 4 गुना ज्यादा संक्रामक है. डॉ. स्वामीनाथन का कहना है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते से मामलों में गिरावट आनी शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा कि मार्च तक ही हालात सामान्य होने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Omicron की रफ्तार बढ़ा रही दिल की धड़कन लेकिन वैज्ञानिक क्यों मान रहे नए वैरिएंट को अच्छी खबर

डेल्टा-ओमिक्रॉन का कॉकटेल बढ़ा रहा खतरा

कुछ दिनों पहले कोरोना के नए वैरिएंट डेल्मिक्रॉन (Delimcron) के पता चलने की खबर आई थी. डेल्मिक्रॉन यानी डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना नया वैरिएंट. विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्मिक्रॉन ही अमेरिका और यूरोप में आई कोरोना की सुनामी के लिए जिम्मेदार है. डॉ. स्वामीनाथन ने अमेरिका में सामने आ रहे नए मामलों के आधार पर भारत में आने वाले मामलों का अनुमान लगाया है. उनका अनुमान है कि ऐसा ही भारत में हुआ तो 20 लाख केस आ सकते हैं.

भारत में ओमिक्रॉन के मामले 2100 के पार

भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में ओमिक्रॉन के 2 हजार 135 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 653 केस महाराष्ट्र में आए हैं. दिल्ली में 464 केस आ चुके हैं. इसके बाद केरल (185), राजस्थान (174) और गुजरात (154) है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement