Advertisement

Explainer: केरल में बच्चों में फैल रहा Tomato flu, जानिए कितना खतरनाक और क्या है इलाज

कोरोना महामारी के बीच ही केरल में टोमैटो फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. शरीर पर लाल चकत्ते जैसे पड़ने के कारण ही इसे टोमैटो फ्लू नाम दिया गया है. अभी ये फ्लू 5 साल से छोटे बच्चों में फैल रहा है.

5 साल से छोटे बच्चों में फैल रहा है टोमैटो फ्लू. (प्रतीकात्मक तस्वीर) 5 साल से छोटे बच्चों में फैल रहा है टोमैटो फ्लू. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • केरल में 80 बच्चे टोमैटो फ्लू से संक्रमित
  • अभी इस बीमारी का कोई इलाज नहीं

What is Tomato Flu: कोरोना का संक्रमण अभी गया भी नहीं और एक नई बीमारी ने देश में दस्तक दे दी है. अब जो नई बीमारी सामने आई है, उसका नाम टोमैटो फ्लू है. चूंकि इस बीमारी से संक्रमित होने पर शरीर पर लाल छाले जैसे पड़ जाते हैं, इसलिए इसे टोमैटो फ्लू नाम दिया गया है. 

टोमैटो फ्लू का संक्रमण केरल के कोल्लम जिले में फैल रहा है. यहां अब तक 80 बच्चों में इसका संक्रमण मिल चुका है. जो बच्चे इससे संक्रमित हुए हैं, उन सभी की उम्र 5 साल से कम है. केरल में बढ़ते टोमैटो फ्लू के मामलों के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी हो गया है. 

Advertisement

लेकिन ये टोमैटो फ्लू है क्या?

टोमैटो फ्लू एक रेयर वायरल बीमारी है. इससे संक्रमित होने पर शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, स्किन में जलन होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या आती है. इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के छाले जैसे बन जाते हैं, जो टमाटर जैसे दिखते हैं, इसलिए इसका नाम टोमैटो फ्लू पड़ा है. टोमैटो फ्लू अभी बच्चों में फैल रहा है. केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चे ही इससे संक्रमित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-- HIV से AIDS तक... तीन स्टेज में फैलता है वायरस, फ्लू जैसे ही होते हैं लक्षण

टोमैटो फ्लू के लक्षण क्या हैं?

टोमैटो फ्लू में चिकनगुनिया जैसे लक्षण ही दिखते हैं. इससे संक्रमित होने पर तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन और थकान होती है. हालांकि, इससे संक्रमित बच्चों में त्वचा में जलन और चकत्ते भी पड़ रहे हैं, जिससे शरीर के कुछ हिस्सों पर छाले पड़ जाते हैं.

Advertisement

इससे संक्रमित होने पर पेट में ऐंठन, उल्टी या दस्त की शिकायत भी होती है. इसके साथ ही हाथ और घुटनों के अलावा शरीर के कुछ हिस्सों का रंग भी बदल जाता है. 

हालांकि, ये बीमारी आई कहां से, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है. स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी टोमैटो फ्लू के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-- Blood in Urine: यूरिन में खून आना है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी!

केरल में कहां-कहां फैल रही ये बीमारी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोल्लम जिले में 80 से ज्यादा बच्चे टोमैटो फ्लू से संक्रमित मिले हैं. कोल्लम के अलावा अर्यानकावु, आंचल और नेंदूवाथुर में भी कुछ मामले सामने आए हैं. केरल में मामले बढ़ने के बाद उससे सटे मंगलुरु, उडुपी, कोडागु, चामराजनगर और मैसूर में निगरानी बढ़ा दी गई है. केरल से आने वाले यात्रियों की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं.

इससे बचने का क्या तरीका है?

बताया जा रहा है कि ये बीमारी नई है और अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, इसलिए इसका कोई पुख्ता इलाज नहीं है. संक्रमण से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई को बनाए रखें. शरीर में पानी की कमी न होने दें. पानी पीते रहें.

Advertisement

इसके अलावा अगर कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अगर बच्चों में संक्रमण है तो उन्हें छालों को खुजाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बात और बिगड़ सकती है. 

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. अगर संक्रमण हो गया है तो आराम करें.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement