
सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) तकनीकि खामियों के चलते डाउन हो गया है. इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये समस्या सोमवार रात 9 बजे के बाद शुरू हुई है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी सर्विसेज शुरू नहीं हुई हैं.
फेसबुक ओपन करने पर बफरिंग हो रहा है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा है. इसको लेकर ट्विटर पर #instagramdown, #facebook और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
वहीं, डाउन डिटेक्टर (DownDetector) की ओर से पुष्टि की गई है कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर समस्याएं हैं.
डाउन डिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स मैसेज भेजने के साथ-साथ ऐप में दिक्कतों की भी रिपोर्ट कर रहे हैं. अब तक करीब 9,000 क्रैश रिपोर्ट आई है. लगभग 8,000 इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐसी सूचना दी है. वहीं, 4,000 फेसबुक सर्विस आउटेज की सूचना दी गई थी.
इससे पहले मार्च में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन होने का मामला सामने आया था, जिसके चलते लोग इन प्लेटफॉर्म पर कुछ भी मैसेज नहीं कर पा रहे थे.