Advertisement

फेसबुक ने खोला किसान एकता मोर्चा का पेज, बंद होने पर हुआ था विवाद

फेसबुक की ओर से बयान जारी कर किसान एकता मोर्चा का पेज चालू किए जाने की जानकारी दी. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को फिर से चालू कर दिया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है.

किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज की स्क्रीनशॉट किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज की स्क्रीनशॉट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • फेसबुक ने अनपब्लिश किया था पेज
  • कम्युनिटी स्टैंडर्ड का दिया था हवाला
  • फेसबुक के प्रवक्ता ने जताया खेद

नए कृषि कानून के खिलाफ अन्नदाता किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के संबंध में आधिकारिक सूचना के प्रसार के लिए किसान एकता मोर्चा नाम से एक ट्विटर अकाउंट बना और किसान आंदोलन के संबंध में किसान एकता मोर्चा नाम से फेसबुक पेज भी बना. आरोप है कि फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को अनपब्लिश कर दिया.

Advertisement

किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट कर आवाज दबाने का आरोप लगाया और कहा कि फेसबुक ने पेज को अनपब्लिश किया है. किसान एकता मंच ने ट्वीट कर कहा है कि जब लोग आवाज उठाते हैं, वे यही कर सकते हैं.

वहीं, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने भी लाइव के बीच में पेज को अनपब्लिश कर दिए जाने के लिए फेसबुक के साथ सरकार पर भी निशाना साधा.

विवाद ने तूल पकड़ा तो कुछ घंटे बाद फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को फिर से पब्लिश कर दिया. फेसबुक की ओर से बयान जारी कर किसान एकता मोर्चा का पेज चालू किए जाने की जानकारी दी गई. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/kisanektamorcha को फिर से चालू कर दिया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है. गौरतलब है कि किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज अनपब्लिश हो गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

किसान एकता मोर्चा ने पेज अनपब्लिश किए जाने का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर फेसबुक पर पेज अनपब्लिश करने का आरोप लगाया था. स्क्रीनशॉट के मुताबिक फेसबुक पेज कम्युनिटी स्टैंडर्ड की अवहेलना करने का हवाला देते हुए अनपब्लिश किया गया था.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement