Advertisement

फेसबुक विवादः अमित मालवीय बोले- FB और कांग्रेस के बीच गहरा जुड़ाव

अमित मालवीय ने ट्वीट के जरिए कहा कि फेसबुक और कांग्रेस के बीच संबंध गहराता जा रहा है. 2019 में चुनाव पर लिखी गई एक किताब के एक चैप्टर की सह लेखिका देविका मलिक फेसबुक की पॉलिसी टीम की कर्मचारी हैं, जो पहले कांग्रेस के एक सांसद के साथ काम कर चुकी हैं.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (ट्विटर) बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • फेसबुक विवाद पर अमित मालवीय ने लगाया एक और आरोप
  • अमित मालवीय पहले मनीष तिवारी पर लगा चुके हैं आरोप
  • मनीष बोले- फेसबुक को लिखे पत्र अमित को कैसे मिल गए

फेसबुक को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जारी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि फेसबुक और कांग्रेस के बीच जुड़ाव और भी गहराता जा रहा है. एक लेखिका जो कांग्रेस सांसद के साथ काम कर चुकी थी, फेसबुक की पॉलिसी टीम का हिस्सा रही हैं.

Advertisement

अमित मालवीय ने ट्वीट के जरिए कहा कि फेसबुक और कांग्रेस के बीच संबंध गहराता जा रहा है. 2019 में चुनाव पर लिखी गई एक किताब के एक चैप्टर की सह लेखिका देविका मलिक फेसबुक की पॉलिसी टीम की कर्मचारी हैं, जिसने पहले कांग्रेस के एक सांसद के साथ किया है, जो बीजेपी और राष्ट्रवादी आंदोलन के खिलाफ व्यापक आरोप लगाते रहे हैं.

मनीष तिवारी पर कर चुके हैं हमला
इससे पहले भी अमित मालवीय कांग्रेस नेता के फेसबुक के साथ लिंक निकाल चुके हैं. मालवीय ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पर आरोप लगाया था. अमित मालवीय ने मनीष तिवारी के एक खत को दिखाते हुए आरोप लगाया कि मनीष का फेसबुक को पत्र एक पेंडोरा बॉक्स खोलता है. उन्होंने 18 अगस्त को फेसबुक मैंनेजमेंट को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि फेसबुक मैनेजमेंट संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके वरिष्ठ नीति सलाहकार भरत गोपालस्वामी के संपर्क में आ सकता है.

Advertisement

अमित मालवीय के आरोपों पर जवाब देते हए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि फेसबुक में किसने अमित को यह पत्र दिया, जबकि यह औपचारिक रूप से फेसबुक द्वारा स्वीकार किया जा रहा है. डॉक्टर भरत गोपालस्वामी अटलांटिक काउंसिल में दक्षिण एशिया केंद्र के निदेशक रहे थे. वो एक भारतीय हैं. और वह मुझे नीतिगत मसलों पर PRO-BONO की सलाह देते हैं.

इसे भी पढ़ें --- फेसबुक विवाद में अब संसद की कमेटी पर बवाल, थरूर के एक्शन पर सवाल 

कांग्रेस नेता ने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए. इसी ट्वीट में उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि पहले उन्हें इस बात का उत्तर देना चाहिए कि फेसबुक मैनेजमेंट में कौन है जिन्होंने मेरा ई-मेल उनको दिया जो उनके सीनियर मैनेजमेंट को भेजे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement