पहलगाम आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार ने सख्त फैसला लिया कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किये गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे, वहीं मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे. देश भर के मुख्यमंत्रियों को मिले आदेश के बाद सभी राज्य सरकारें पाकिस्तानियों को वापस भेज रही हैं. खबरों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में 272 पाकिस्तानी, भारत छोड़कर जा चुके हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भारत से भागते पकिस्तानियों के कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं. लेकिन, वायरल हो रहे ऐसे ही दो वीडियो की असल कहानी कुछ और ही है.
चलती ट्रेन में चढ़ते मुसलमानों का वीडियो
पहला वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का है, जहां सिर पर सफेद टोपी पहने आदमी बड़ी संख्या में ट्रेन का इंतेजार कर रहे हैं. जैसे ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आती है, ये लोग उसके रुकने का इंतेजार किये बिना ही चलती ट्रेन में चढ़ने लगते हैं. इस वीडियो के अंदर टेक्स्ट में लिखा है, “गदर जैसा माहौल है मुंबई का. 27/4/2025. मोदीजी का बड़ा फैसला. भारत छोड़ो.” पोस्ट के कमेन्ट में कुछ लोग पीएम मोदी की तारीफ भी कर रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का पहलगाम हमले से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फरवरी 2025 के कई इंस्टाग्राम पोस्ट्स में मिला. इनमें बताया गया था कि ये वीडियो नवी मुंबई के खारघर रेलवे स्टेशन का है. दरअसल, मुंबई के खारघर इलाके में 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक एक इज्तिमा हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में मुसलमान इकट्ठा हुए थे.
3 फरवरी को टीवी9 ने भी अपनी वीडियो रिपोर्ट में वायरल क्लिप को खारघर इज्तिमा के लिए जमा हुए मुसलमानों का बताते हुए शेयर किया था.
स्टेशन में घुसते मुसलमानों का हुजूम
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए दूसरे वीडियो में मुसलमानों की भारी भीड़ एक इमारत में घुसती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज आती है, जो कह रहा है कि हजारों मुसलमानों का ये काफिला ट्रेनों में बैठकर मुंबई की ओर कूच कर रहा है. वीडियो के अंदर टेक्स्ट में लिखा है, “जम्मू कश्मीर- पहलनाम घटना के बाद. मोदी सरकार ने 48 घंटे से पहले जाने के दिए आदेश. INDIA से भागते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लोग. योगी ऑन fire.”
लेकिन ये वीडियो भी मुंबई के इज्तिमा का ही है. वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फरवरी 2025 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इसमें जानकारी दी गई है कि ये वीडियो 3 फरवरी का है और ये लोग मुंबई के खारघर इज्तिमा से लौटे थे, जो 2 फरवरी की रात को खत्म हुआ था. इस वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो लोगों ने 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किये थे.
साफ है, मुंबई में इज्तिमा खत्म होने के बाद स्टेशन पर जुटी मुसलमानों की भीड़ को भारत छोड़कर जाते पाकिस्तानियों का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.
फैक्ट चेक ब्यूरो