Advertisement

गोवा: पर्यटन मंत्री के नाम से फेसबुक पर बनाई फर्जी प्रोफाइल, FIR दर्ज

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने के लिए एक अज्ञात सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे. (photo source @RohanKhaunte) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे. (photo source @RohanKhaunte)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ( Rohan Khaunte) की सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एक अज्ञात सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने के लिए एक अज्ञात सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मंत्री ने अपनी शिकायत में कहा कि किसी व्यक्ति ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी प्रोफाइल बना ली है. जिसके प्रोफाइल पर उनकी तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. और वह लोगों को उनके नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 319 (प्रतिरूपण करके धोखाधड़ी) और 204 (लोक सेवक के रूप में प्रतिरूपण करना) के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement