Advertisement

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज थे परिजन... औपचारिक समारोह के दिन अपहरण की कोशिश  

पूर्वी गोदावरी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़की शादी के दिन अपने ही परिवार द्वारा अपहरण के प्रयास का शिकार बन गई. इस दौरान लड़की विरोध करती रही. मगर, किसी ने उसकी मदद नहीं की. इस घटना को वहां मौजूद किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

मेहमानों पर भी हमला. मेहमानों पर भी हमला.
अब्दुल बशीर
  • पूर्वी गोदावरी,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़की शादी के दिन अपने ही परिवार द्वारा अपहरण के प्रयास का शिकार बन गई. लड़की की मां, भाई और चचेरे भाई उसे जबरन कार्यक्रम स्थल से बाहर खींचकर ले गए. इस दौरान लड़की विरोध करती रही. मगर, किसी ने उसकी मदद नहीं की. इस घटना को वहां मौजूद किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया. 

Advertisement

यह घटना कादियाम से सामने आई है. यहां की रहने वाली लड़की स्नेहा और बत्तिना वेंकटानंदु नामक शख्स ने हाल ही में शादी की थी. इसके बाद दोनों ने औपचारिक विवाह समारोह का आयोजन की. इस दौरान स्नेहा के परिवार ने समारोह स्थल पर पहुंच गई और मेहमानों पर हमला कर दिया. इसके बाद बेटी स्नेहा की अपहरण करने की प्रयास की. 

'अज्ञात शख्स ने पिसी हुई मिर्च पाउडर फेंका'

इस दौरान दुल्हन ने खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशें की. मगर, उसे परिजनों के आक्रामकता का सामना करना पड़ा. इसी बीच पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक अज्ञात शख्स ने पिसी हुई मिर्च पाउडर लेकर सभी लोगों पर फेंकने लगा. इसके बावजूद परिजन स्नेहा को जबरदस्ती हॉल से बाहर निकाल ले गए. मगर, अपहरण का प्रयास विफल हो गया. ॉ

देखें वीडियो...

Advertisement

इस घटना के दौरान दूल्हा वेंकटानंदु के एक दोस्त को गंभीर चोटें आईं. वहीं, इस घटना को वहां मौजुद किसी शख्स ने अपने फोन में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. फिलहाल, शादी के विरोध के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

कादियाम सर्कल इंस्पेक्टर बी. तुलसीधर ने बताया कि पीड़ित वीरबाबू के परिवार ने घटना के संबंध में स्नेहा के परिवार के खिलाफ मारपीट, अपहरण के प्रयास और सोना चोरी की एफआईआर दर्ज कराएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement