Advertisement

2 बच्चों को डूबता देख पिता ने लगाई छलांग, तीनों समुद्र में बहे!

ओमान में लोग समुद्र के किनारे खड़े होकर लहरों को देख रहे थे. एक लहर आई और दो बच्‍चे उसमें बहते हुए चले गए, अपने बच्‍चों की जान बचाने के लिए पिता भी समुद्र में कूदा लेकिन वो भी डूब गया.

शशिकांत म्हामणे अपने परिवार के साथ शशिकांत म्हामणे अपने परिवार के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • तीनों लोगों की तलाश अब भी जारी
  • पिता ने लगाई बच्‍चों को बचाने के लिए छलांग

Oman Beach Accident News: महाराष्‍ट्र के सांगली जिले में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग ओमान में समुद्र में डूब गए. पिता ने डूबते बच्‍चों को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगाई थी, लेकिन वो भी डूब गए. इन लोगों को तलाशने के लिए बचाव कार्य जारी है. 

इस दर्दनाक हादसे में सांगली के जत गांव के रहने वाले शशिकांत म्हामणे, उनकी 9 साल की बेटी श्रुती और 6 साल का बेटा श्रेयस समुद्र में डूब गया. पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर शशिकांत दुबई की एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं.

Advertisement

उनकी पत्‍नी सारिका भी उनके साथ दुबई में ही रहती हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को शशिकांत अपने परिवार और कुछ दोस्‍तों के साथ घूमने के लिए ओमान गए हुए थे. ओमान में सलाल्हा नाम की जगह पर शशिकांत अपने परिवार और दोस्तों के साथ समु्द्र से आ रही ऊंची लहरों का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान एक बहुत बड़ी लहर आई, जिसमें शशिकांत के दोनों बच्चे और कई अन्‍य लोग बहते हुए समुद्र के अंदर चले गए. 

शशिकांत ने जब देखा कि उनके बच्‍चे डूब रहे हैं तो उन्‍होंने भी छलांग लगा दी. लेकिन कुछ देर बाद शशिकांत भी डूब गए. ओमान में हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

ओमान की पुलिस कर रही तलाश 
समुद्र में डूबने के बाद शशिकांत और उनके बच्चों की तलाश जारी है. रॉयल ओमान पुलिस उन्‍हें तलाश रही है. ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था. लहर आने के बाद आठ लोग गिर गए थे. हादसे के बाद तीन लोगों को कुछ देर बाद ही बचा लिया गया था.

Advertisement

Report: Swati Chikhalikar

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement