Advertisement

'मोदी एक कुशल राजनेता हैं', मशहूर पत्रकार फरीद जकारिया ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

इंडिया टुडे के पॉप-अप कॉन्क्लेव में मशहूर पत्रकार फरीद जकारिया ने प्रधानमंत्री मोदी को एक कुशल राजनेता बताया. उन्होंने मीडिया की उस भूमिका पर भी बात की जिसने पीएम मोदी के बेतहर व्यक्तित्व को पेश किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक चायवाला पृष्ठभूमि से आते हैं और इसलिए एक साधारण भारत से खुद को जोड़ पाते हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए फरीद जकारिया इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए फरीद जकारिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

इंडिया टुडे के इलेक्शन स्पेशल पॉप-अप कॉन्क्लेव में मशहूर पत्रकार फरीद जकारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को सबसे कुशल राजनेताओं में से एक बताया और उनके व्यक्तित्व को उभारने में मीडिया की अहम भूमिका होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी एक चायवाला वर्ग से आते हैं लेकिन अगर देखा जाए तो उनसे पहले जितने भी प्रधानमंत्री हुए वे किसी न किसी रूप में विशिष्ट वर्ग का हिस्सा थे.

Advertisement

फरीद जकारिया ने कहा कि, "मैंने जितने राजनेताओं को देखा है उनमें से मोदी सबसे कुशल राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपनी सार्वजनिक धारणा को बड़ी ही कुशलता से मैनेज किया है. वह असाधारण तरीके से सरकार के संसाधनों को नियंत्रित करने में सक्षम रहे हैं, जहां कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री ने भी ऐसा किया था - यह याद करना मुश्किल है."

यह भी पढ़ें: 'भारत को ग्लोबल साउथ का लीडर बना रहे PM मोदी' इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक इयान ब्रेमर

'... तो पीएम की तस्वीर साथ मिलती है'

मशहूर पत्रकार ने इसी के साथ आगे कहा, "वैक्सीन मिलेगी तो पीएम की फोटो वाली वैक्सीन मिलेगी; अगर आपको कोई बेनिफिट मिलता है तो आपको पीएम की तस्वीर के साथ मिलता है... जहां तक मैं बता सकता हूं, मीडिया द्वारा कांग्रेस के उलट मोदी के बेहतर व्यक्तित्व को पेश करना, भारतीय इतिहास में नया और अनोखा है."

Advertisement

'साधारण भारत से खुद को जोड़ पाते हैं मोदी'

फरीद जकारिया ने आगे कहा, "उनसे (पीएम मोदी) से पहले हर भारतीय प्रधानमंत्री, किसी न किसी मायने में जन्म से या शिक्षा से एक विशिष्ट वर्ग का हिस्सा था, और मोदी उससे बाहर से आते हैं, जहां से अधिकांश भारतीय आते हैं. इसलिए उनमें साधारण भारतीय से खुद को जोड़ पाने का एक विशेष गुण है."

यह भी पढ़ें: 'BJP 250 से कम सीटें जीतती है, तो शेयर मार्केट नेगेटिव रिएक्शन देगा...', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले रुचिर शर्मा

'चायवाला पृष्ठभूमि से आते हैं मोदी'

फरीद जकारिया ने कहा, "वह निश्चित रूप से प्रधानमंत्री हैं. बेशक, वह अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन, साथ ही वह आपको याद दिला रहे हैं कि वह भारत के कुलीन वर्ग से नहीं आते हैं. वह नेहरू-गांधी परिवार से नहीं आते हैं. वह चायवाला पृष्ठभूमि से आते हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement