Advertisement

किसान आंदोलन: भयंकर जाम से पैक हुआ चिल्ला बॉर्डर पर, नोएडा से दिल्ली जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बताए ये रूट

किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अगर आप नोएडा से दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें.

Heavy Traffic in Noida and Delhi (ANI) Heavy Traffic in Noida and Delhi (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

Farmers' Protest, Noida-Delhi Traffic Advisory: पंजाब के किसानों का आज यानी 13 फरवरी को दिल्ली कूच है. इसे लेकर दिल्ली और नोएडा में पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली के सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है.  हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों का जबरदस्त पहरा है. दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो चुकी हैं और किसानों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. नोएडा-दिल्ली के बॉर्डरों पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है, जिस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गां पर यातायात का दबाव बढ़ने की आशंका है. बता दें, जरूरत पड़ने पर गाड़ियों का डायवर्जन भी किया जायेगा. 

Advertisement

बता दें,किसानों के 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन के चलते चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. अगर आप भी आज नोएडा से दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार नोएडा पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी जरूर पढ़ें. 

इन रास्तों पर मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित
ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें दिल्ली जाने वाले आमजन लोगों से अनुरोध किया गया है कि वो मेट्रो का प्रयोग करें. वहीं, यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित किया गया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

  • चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेंगे. 
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे. 
  • कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. 
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. 
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. 

आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. यातायात असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है. 

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है. दिल्ली में 12 मार्च तक के लिए धारा-144 लागू है. सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं, जिससे किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके. बैरिकेडिंग से रास्ता बंद है, सड़कों पर नुकीली कीलें लगाई गईं हैं. कोशिश यही है कि किसी भी सूरत में राजधानी का माहौल ना बिगड़ पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement