Advertisement

वार्ता बेनतीजा लेकिन 'बातचीत के माहौल' से खुश नजर आए सरकार और किसान

एमएसपी के बारे में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी के विषय में भी सरकार कहती रही कि यह जारी रहेगी. हम लिखकर भी देने को तैयार हैं. एमएसपी को लेकर चर्चा जारी है. लेकिन किसानों की यूनियनों को लगता है कि एमएसपी को कानूनी दर्जा मिलना चाहिए. इसलिए 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे एमएसपी और अन्य मुद्दों के कानूनी पहलुओं पर चर्चा जारी रहेगी.

बुधवार को हुई बैठक में किसान संगठन और सरकार दोनों संतुष्ट नजर आए (पीटीआई) बुधवार को हुई बैठक में किसान संगठन और सरकार दोनों संतुष्ट नजर आए (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • सरकार और किसान संगठनों के बीच 7वें दौर की बातचीत खत्म
  • एमएसपी और कृषि कानून वापसी पर चार को फिर बैठक होगी
  • बातचीत के दौरान चार में से दो प्रस्ताव पर रजामंदीः कृषि मंत्री
  • आज की बैठक सकारात्मक, आंदोलन वापस नहीं लेंगेः किसान नेता

कृषि कानूनों के मसले पर केंद्र सरकार और 40 किसान संगठनों के बीच आज बुधवार को 7वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है. ये बैठक पिछली 6 बैठकों की तुलना में ज्यादा सकारात्मक रही और दोनों पक्ष 'बातचीत के माहौल' से खुश नजर आए. सरकार और किसान संगठनों के बीच अब अगली वार्ता 4 जनवरी को होगी. 

घंटों चली बैठक के बाद आज बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज किसान आंदोलन से संबंधित यूनियन के नेताओं के साथ बैठक खत्म हुई. आज की बैठक पूर्व की तहत अच्छे वातावरण में संपन्न हुई. यूनियन के नेताओं के साथ आज की बैठक में चार विषयों में से दो विषयों पर रजामंदी हुई.

Advertisement

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पराली जलाने के मुद्दे पर सरकार और किसान के बीच रजामंदी हुई. साथ ही बिजली बिल जो अब तक आया नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि इससे उन्हें नुकसान होगा. किसानों के मांग पर सरकार और किसानों के बीच इन दोनों विषयों पर रजामंदी हुई है.

2 अन्य मुद्दों पर 4 जनवरी को होगी बैठकः कृषि मंत्री

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी के विषय में भी सरकार कहती रही कि यह जारी रहेगी. हम उस पर अभी भी दृढ़ हैं. हम लिखकर भी देने को तैयार हैं. एमएसपी को लेकर चर्चा जारी है. लेकिन किसानों की यूनियनों को लगता है कि एमएसपी को कानूनी दर्जा मिलना चाहिए. इसलिए 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे एमएसपी और अन्य मुद्दों के कानूनी पहलुओं पर चर्चा जारी रहेगी. 

Advertisement

कृषि कानून और एमएसपी पर नहीं बनी बात, चार जनवरी को दोबारा मीटिंग

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कंपकंपाती ठंड में आंदोलन कर रहे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के बारे में कहा कि वे आंदोलनकारियों से अनुरोध करते हैं कि बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को घर भेज दें. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में सर्द मौसम को देखते हुए मैंने किसान नेताओं से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को घर भेजने का अनुरोध किया है.'

देखें: आजतक LIVE TV

सरकार के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली को स्थगित कर दिया गया है. अब अगली बैठक 4 जनवरी को होगी जिसमें एमएसपी को लेकर चर्चा की जाएगी. बातचीत के बाद किसान संगठनों के नेता बेहद खुश नजर आए. 

पराली जलाना जुर्म नहीं, बिजली बिल भी वापस...किसानों की ये दो मांगें मान गई सरकार

अखिल भारतीय किसान सभा के पंजाब अध्यक्ष बलकारन सिंह बराड़ ने कहा कि आज की बैठक सकारात्मक रही. सरकार लगातार कहती रही है कि हमें आंदोलन को खत्म कर देना चाहिए और एक समिति बनानी चाहिए. लेकिन हमने उनकी बात नहीं मानी. हम अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे. हम कोई समिति नहीं बनाएंगे. अब हम अगली बैठक में एमएसपी पर चर्चा करेंगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement