Advertisement

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक आज, क्या बनेगी बात?

सातवें दौर की बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि पर्यावरण अध्यादेश पर रजामंदी हो गई है. ऐसे में पराली जलाना जुर्म नहीं होगा. साथ ही बिजली बिल का मसला भी सुलझ गया है.

किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक आज (फाइल फोटो) किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक आज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST
  • किसान-सरकार में आठवें दौर की वार्ता आज
  • किसान संगठनों और सरकार के बीच होगी बात
  • पिछली मुलाकात में दो मुद्दों पर बनी थी सहमति

कृषि कानूनों पर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. 26 नवंबर से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों की सरकार से अब तक सात दौर की वार्ता हो चुकी है. सोमवार को एक बार फिर किसान नेता और केंद्रीय मंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे मिलेंगे.

आज होने वाली बैठक से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे एक किसान ने कहा, "हम ऐसे खराब मौसम में अपने परिवार से दूर सड़कों पर बैठे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार सोमवार को हमारी मांगों को स्वीकार करेगी." 

Advertisement

इससे पहले 30 दिसंबर को सातवें दौर की बैठक हुई थी. इस बैठक में किसानों के चार प्रस्ताव में से दो पर सहमति बनी. बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा था कि पर्यावरण अध्यादेश पर रजामंदी हो गई है. ऐसे में अब पराली जलाना जुर्म नहीं है. साथ ही बिजली बिल का मसला भी अब सुलझ गया है. जिन दो मुद्दों पर रजामंदी नहीं हुई है वो कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी हैं. इन दोनों मुद्दों पर आज फिर बातचीत होनी है. 

वहीं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के वर्किंग ग्रुप ने कहा कि इस नए वर्ष में आज लाखों किसानों ने संकल्प लिया है कि वे किसानों के आंदोलन का समर्थन और देश में बढ़ती भूख का विरोध करेंगे. किसान समिति ने ये भी कहा है कि दो छोटी मांगें मानना कानून रद्द न करने पर अड़े रहने का बहाना नहीं बन सकता.

Advertisement

जारी बयान के मुताबिक, किसानों ने शपथ में संकल्प लिया कि अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की प्रेरणा से केंद्र के तीन कानूनों को रद्द किये जाने तक लगातार चलाएंगे. 

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वार्ता में कुछ बेहतर नतीजे निकलने की उम्मीद जताई है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई ज्योतिषी नहीं हैं जो यह बता सकें कि प्रदर्शनकारी किसानों के साथ होने वाली बैठक अंतिम होगी.

देखें: आजतक LIVE TV

देश के लोग किसानों के साथ- गहलोत

उधर, किसानों को विपक्ष का पूरा साथ है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों के विरोध में रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर ‘किसान बचाओ देश बचाओ अभियान’ के तहत धरना आयोजित किया गया.

धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलयट सहित कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्यों सहित पार्टी कार्यकताओं ने भाग लिया. धरने को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की गलतफहमी दूर हो जायेगी क्योंकि केन्द्र द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ देश के लोग किसानों के साथ हैं. 

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है कि किसानों के 39 दिनों के विरोध के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. सरकार मानती है कि किसान थक जायेंगे और यह मुद्दा धीरे धीरे खत्म हो जायेगा.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि यह धरना किसानों के लिए संदेश है कि पूरा देश पूरा प्रदेश, तमाम कार्यकर्ता आपके साथ एकजुट हैं. आपके संघर्ष में हम साथ हैं और जब आप आहृवान करोगो तो बार्डर पर साथ आ जायेंगे... गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि कोई नहीं आयेगा.. अभी हमने रोक रखा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement