Advertisement

दिनकर को मालूम था इक दिन ऐसे नेता आएंगे, अन्नदाता का हक छीनेंगे: शशि थरूर

रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के मौके कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. शशि थरूर ने इन बिलों को अन्नदाता का हक छीनने वाला करार दिया है.

शशि थरूर (फाइल फोटो- पीटीआई) शशि थरूर (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • मोदी सरकार लाई कृषि बिल
  • देश में कृषि बिलों का विरोध
  • किसानों के जरिए भी प्रदर्शन

कवि रामधारी सिंह दिनकर की आज जयंती है. इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेता और हस्तियों ने उन्हें नमन करते हुए याद किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शशि थरूर ने कृषि बिल को लेकर कहा है कि अन्नदाता का हक छीनने वाले बिल लाए जा रहे हैं.

रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के मौके कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. शशि थरूर ने इन बिलों को अन्नदाता का हक छीनने वाला करार दिया है. शशि थरूर ने लिखा, 'दिनकर को मालूम था इक दिन ऐसे नेता आएंगे, अन्नदाता का हक छीनेंगे, ऐसे-ऐसे बिल लाएंगे.'

Advertisement

बता दें कि इन दिनों देश में किसान और विपक्ष मोदी सरकार के जरिए लाए गए कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के जरिए देश के कई कोनों में सड़कों पर प्रदर्शन देखने को मिले हैं. साथ ही किसानों की एमएसपी के मुद्दे पर मोदी सरकार से नाराजगी भी देखने को मिली है.

वहीं विपक्ष के जरिए मोदी सरकार के जरिए लाए गए बिलों को किसान विरोधी करार दिया जा चुका है. विपक्ष की ओर से शुरू से ही किसानों के बिलों का विरोध किया जा रहा था. वहीं राज्यसभा में ध्वनि मत से कृषि बिलों को पास करवाए जाने के मुद्दे पर भी काफी हंगामा देखने को मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement