Advertisement

'हम शांति से ये लड़ाई जीतेंगे', विरोध प्रदर्शन के बीच बोले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे (सरकार) हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने लग्जरी कारों और शादी के लिए कर्ज लिया, लेकिन मैंने गांवों में किसी किसान को महंगी कारों के साथ नहीं देखा. उन्होंने कहा कि हम हिंसा का सहारा नहीं ले सकते, हम शांति से यह लड़ाई जीतेंगे.

किसानों ने आज युवा किसान शुभकरण की मौत के विरोध में ब्लैक डे मनाया किसानों ने आज युवा किसान शुभकरण की मौत के विरोध में ब्लैक डे मनाया
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

एमएसपी की मांग को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है. हाल ही में युवा किसान शुभकरण सिंह की खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी. इसके विरोध में पुतला दहन के लिए खनौरी बॉर्डर पर बीकेयू एकता के जगजीत सिंह डल्लेवाल और केएमएम के सरवन सिंह पंढेर पहुंचे. इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे (सरकार) हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने लग्जरी कारों और शादी के लिए कर्ज लिया, लेकिन मैंने गांवों में किसी किसान को महंगी कारों के साथ नहीं देखा. उन्होंने कहा कि हम हिंसा का सहारा नहीं ले सकते, हम शांति से यह लड़ाई जीतेंगे.

Advertisement

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पहले किसी भी सरकार ने मृतक किसान को शहीद का दर्जा नहीं दिया. हम पंजाब सरकार से उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं, जो हमारे क्षेत्र में आए और कारों को तोड़ दिया. एक सवाल के जवाब में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दावा किया कि बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकती. डल्लेवाल ने कहा कि अगर आप मामला दर्ज नहीं कर सकते, तो आप खुद को 'पंजाब दे राखे' (पंजाब का रक्षक) कैसे कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि अगर उन्होंने मामला दर्ज किया, तो हरियाणा के सुरक्षाकर्मी भी ऐसा करेंगे. डल्लेवाल ने कहा कि हमारे आंदोलन के दौरान एक युवक की मौत हो गई. हमारी प्राथमिकता उसके लिए न्याय सुनिश्चित करना है. हम इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह पंजाब सरकार पर निर्भर है कि वह हमें कितनी जल्दी न्याय देगी.

Advertisement

'शुभकरण की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ हो कार्रवाई'

'दिल्ली चलो' आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच झड़प के दौरान मारे गए शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होगा, जब तक पंजाब सरकार उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करती. जो जिम्मेदार हैं.

पंढेर बोले- सीएम मान ने दिया था आश्वासन 

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पटियाला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि शुभकरण की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने शुभकरण के परिवार से कहा है कि इसमें दो दिन या 10 दिन लग सकते हैं. हमारे लिए पैसा महत्वपूर्ण नहीं है. हम मांग कर रहे हैं कि एफआईआर दर्ज की जाए और फिर शुभकरण का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement