Advertisement

ट्रैक्टर रैली: पुलिस के दिए रूट से खुश नहीं किसान नेता, बोले- अधिकतर हिस्सा हरियाणा में

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. ये परेड कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन का ही हिस्सा है.

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (फाइल) गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली कल
  • दिल्ली पुलिस ने सशर्त दी है किसानों को इजाजत

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. ये परेड कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन का ही हिस्सा है. दिल्ली पुलिस ने सशर्त इसको इजाजत दी है, लेकिन किसान संगठन उस रूट से खुश नहीं हैं जो पुलिस ने दिया है.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा का कहना है कि जिस तरह से हमें ट्रैक्टर रैली की परमिशन दी गई है, वो सही नहीं है. हम पुरानी रिंग रोड से जाना चाहते थे, लेकिन हमें शर्तों के साथ कुछ ही हिस्से में जाने की इजाजत दी है वो भी जो हरियाणा के अंदर आता है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बीते दिन ही गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी है. हालांकि, किसानों की एंट्री, एग्जिट और कहां तक ट्रैक्टर ला सकते हैं इसका रूट पहले से ही तय कर दिया गया है. 

दिल्ली पुलिस ने किसानों को कुल तीन रूट की मंजूरी दी है...
•    सिंघु बॉर्डर से केएमपी एक्सप्रेसवे
•    टिकरी बॉर्डर से वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
•    गाजीपुर बॉर्डर से करनाल जीटी एक्सप्रेसवे

इससे पहले किसान संगठनों द्वारा इजाजत मांगी गई थी कि वे रिंग रोड पर अपनी ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं, साथ ही लालकिले तक जाना चाहते हैं. हालांकि, तमाम बैठकों के बाद भी दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी इजाजत नहीं दी गई.

देखें: आजतक LIVE TV

बीते कई दिनों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान आंदोलन से जुड़ रहे हैं. दिल्ली से सटी सीमाओं पर जहां भी किसान इकट्ठा हैं, वहां ट्रैक्टरों का जमावड़ा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement