Advertisement

LIVE: हरियाणा से किसानों का दिल्ली कूच, कुंडली बॉर्डर पर पुलिस ने रोका काफिला

aajtak.in | 02 अक्टूबर 2020, 2:11 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का गुस्सा अभी थमा नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को पंजाब में किसानों के द्वारा रेल रोको अभियान जारी रहेगा, साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी विरोध होगा. किसानों की मांग है कि सरकार MSP देने की बात बिल में शामिल करे.

हाइलाइट्स

  • कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी
  • पंजाब-दिल्ली-यूपी-हरियाणा में आज होगा प्रदर्शन
  • किसानों के प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनें बाधित
  • कल राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में होंगे शामिल
2:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

शुक्रवार को भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुंडली बॉर्डर के रास्ते लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल जा रहा था. प्रतिनिधिमंडल में सोनीपत के किसानों के साथ-साथ पंजाब के किसान भी शामिल थे. लेकिन कुंडली बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस ने किसानों को रोक दिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया.

कुंडली बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने से किसान गुस्से में आ गए. किसानों ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस से लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल तक जाने की मंजूर ली थी. किसानों का लक्ष्य सिर्फ शास्त्री जी की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देना था. किसान वहां किसी भी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन आदि नही करना चाहते हैं. 
 

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा से किसानों का दिल्ली कूच

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा से एक बार फिर किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के विजय घाट के लिए निकले हैं, जहां लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. लेकिन कुंडली बॉर्डर के पास ही पुलिस ने किसानों को रोक लिया है. 

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

गाजियाबाद में आज किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. 2 अक्टूबर 2018 को यहां पर आंदोलन हुआ था, उसके दो साल पूरा होने पर किसानों ने यज्ञ करने की बात कही है. गाजियाबाद में यूपी गेट के पास भारी पुलिसबल तैनात है.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का वार

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इस देश के मज़दूर-किसान का परिश्रम आत्मनिर्भरता का सबसे उम्दा उदाहरण है. उन्हें इज़्ज़त और अपनी मेहनत की सही कमायी मिलनी ही चाहिए. जय श्रमिक जय जवान जय किसान!

Advertisement
9:35 AM (4 वर्ष पहले)

सोनिया का वार - किसानों को खून के आंसू रुला रही मोदी सरकार

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर किसानों की मांग को सही ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है. सोनिया ने पूछा कि किसानों की रक्षा कौन करेगा, क्या सरकार ने इस बारे में सोचा है?

पूरी खबर पढ़ें: कृषि विधेयक पर सोनिया का वार - किसानों को खून के आंसू रुला रही मोदी सरकार, कौन करेगा रक्षा?

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

लगातार नौंवे दिन रेल रोको अभियान

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले नौ दिनों से पटरी पर बैठी है. कमेटी के सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमारा ये प्रदर्शन पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा और तभी आगे का फैसला होगा.

9:02 AM (4 वर्ष पहले)

कल से राहुल गांधी बोलेंगे हल्ला

Posted by :- Mohit Grover

तीन अक्टूबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे. पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे. हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा.

9:02 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में किसानों का विरोध जारी

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं. यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है. बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था.