प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका, चीन, पाकिस्तान गए, लेकिन जिस शहर में रहते हैं उसके बॉर्डर पर नहीं पहुंच पाए. अपने संबोधन में प्रियंका ने कहा कि ये आपकी जमीन का आंदोलन है, आप पीछे मत हटिए. हम खड़े हैं, जब तक ये बिल वापस नहीं होते तब तक डटे रहिए. जब कांग्रेस की सरकार आएगी ये सभी बिल वापस होंगे और आपको समर्थन मूल्य का पूरा दाम मिलेगा. हम आपको धर्म और जाति के नाम पर तोड़ेंगे नहीं, आपका बंटवारा नहीं करेगें, हम आपको जोड़ेंगे.
प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में किसानों का अपमान किया, उनको आंदोलनजीवी भी कहा. इसका क्या मतलब है? किसान आंदोलन कर रहे हैं अपने देश की मिट्टी के लिए, अपने बेटे के लिए जो सीमा पर खड़ा है. उसको देशद्रोही कहने वाला, उसका मजाक उड़ाने वाला, उसको आतंकवादी कहने वाला देश भक्त कभी नहीं हो सकता.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 16000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिए और 20000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया लेकिन किसानों का बकाया 15000 करोड़ आज तक नहीं दिया. जाग जाइए, जिनसे आप उम्मीद रख रहे हैं ये आपके लिए कुछ नहीं करेगें. ये बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन उनके शब्द खोखले हैं.
सहारनपुर में किसानों की महापंचायत में प्रियंका गांधी ने कहा कि 56 इंच के सीने में छोटा सा दिल है, लेकिन वो उद्योगपतियों के लिए धड़कता है. इस कानून के जरिेए सरकार किसानों को मारना चाहती है. किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर के चिलकाना में किसानों की महापंचायत में पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर में किसानों को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सहारनपुर के शाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रियंका मंदिर में दर्शन के दौरान 40 मिनट ध्यान में बैठी रहीं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहारनपुर पहुंच गई हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन किए हैं. अब से कुछ देर में प्रियंका किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगी.
गृह मंत्रालय की ओर से संसद में बताया गया है कि मौजूदा वक्त में किसान आंदोलन के हिस्सा किसी भी किसान को एनआईए की ओर से नोटिस नहीं दिया गया है. गृह मंत्रालय ने ये जवाब राज्यसभा में उठे एक प्रश्न के तौर पर दिया.
कृषि कानूनों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने बीते दिनों में इस क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियों से चर्चा की है. अभी तक कमेटी कुल 6 बैठकें कर चुकी हैं, जिनमें अलग-अलग विषयों पर मंथन हुआ है. अभी तक अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 18 स्टेकहोल्डर्स से सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने वार्ता की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तराखंड के देहरादून से रवाना हो गई हैं. यहां से वो सहारनपुर जाएंगी, जहां शाकुंभरी देवी मंदिर जाएंगी और फिर किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगी.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी आज किसान महापंचायत होनी है, जिसे रालोद नेता जयंत चौधरी संबोधित करेंगे. जयंत अबतक पश्चिमी यूपी की कई महापंचायतों में हिस्सा ले चुके हैं.
संसद में आज फिर कृषि कानूनों की गूंज सुनाई दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण हुई बहस का जवाब देंगे. इस दौरान राज्यसभा की तरह ही पीएम मोदी कृषि कानून, किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष को घेर सकते हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यूपी के सहारनपुर में किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा इस दौरान शाकुंभरी देवी मंदिर में भी जाएंगी. गौरतलब है कि किसान आंदोलन से इतर बीते दिनों में कई महापंचायत हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि इन्हीं के जरिए पश्चिमी यूपी में पैठ बनाई जाए. प्रियंका गांधी के सहारनपुर दौरे से पहले यहां पर धारा 144 लगा दी गई है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 5 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी.