Advertisement

प्रस्ताव खारिज के बाद शाह और कृषि मंत्री की बैठक, ढाई घंटे चली मुलाकात

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2020, 11:12 PM IST

कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों को आज सरकार से लिखित प्रस्ताव मिला, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया है. सरकार ने MSP, मंडी सिस्टम पर अपनी ओर से कुछ संशोधन सुझाए थे. किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पूरे देश में हम आंदोलन को और तेज करेंगे.

हाइलाइट्स

  • किसान आंदोलन को लेकर आज अहम दिन
  • कृषि कानून पर सरकार ने प्रस्ताव दिया
  • सरकार ने MSP-मंडी सिस्टम पर भरोसा दिया
  • सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज
8:09 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की बैठक खत्म

Posted by :- Devang Gautam

गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. करीब ढाई घंटे बैठक चली. सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों के खारिज करने के बाद यह बड़ी बैठक हुई है. 


 

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे: राकेश टिकैत

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे. सरकार MSP पर हेरफेर कर रही है. समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है. आंदोलन अब आम किसान के हाथ में है.

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

सरकारी सुविधाओं के इस्तेमाल से किसानों का इनकार

Posted by :- Devang Gautam
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्री से मिलने पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर

Posted by :- Devang Gautam

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान नेताओं के इस ऐलान के बाद हलचल बढ़ गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं. 
 

Advertisement
5:20 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस जियो के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का ऐलान

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों से 'दिल्‍ली चलो' की हुंकार भरी जाएगी. बाकी राज्‍यों में अनिश्चितकाल तक के लिए धरने जारी रखे जाएंगे. किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा कि 12 दिसंबर तक जयपुर-दिल्‍ली हाइवे जाम कर दिया जाएगा. किसान नेताओं ने रिलायंस जियो के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का भी ऐलान किया है. किसान नेताओं ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का पूरे देश में घेराव होगा.

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानूनों पर सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने खारिज कर दिया है. किसान नेताओं ने कहा कि कानून रद्द होने तक हम आंदोलन को तेज करेंगे. बीजेपी के नेताओं का किसान घेराव करेंगे. 14 दिसंबर को देशभर में धरना-प्रदर्शन होगा. दिल्ली की सड़कों को जाम करेंगे. किसान नेताओं ने कहा कि जयपुर-दिल्ली हाइवे को 12 दिसंबर तक रोका जाएगा. पूरे देश में आंदोलन होगा. सरकार के मंत्रियों का घेराव होगा. 12 दिसंबर को सभी टोल प्लाजा फ्री करेंगे. दिल्ली की सड़कों को जाम करेंगे.


 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

प्रस्ताव पर किसानों की सहमति के आसार कम

Posted by :- Devang Gautam

सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की सहमति के आसार कम हैं. अधिकतर किसान नेता तीनों कानून के वापसी से कम मानने को तैयार नहीं हैं. 

3:55 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता स्पष्ट करेंगे अपना रुख

Posted by :- Devang Gautam

सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता अपना रुख स्पष्ट करेंगे. डेढ़ घंटे से चली आ रही किसानों की बैठक खत्म होने वाली है. शाम 5 बजे किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे किसान

Posted by :- Mohit Grover

सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद किसान शाम पांच बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

Advertisement
2:47 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों की चर्चा जारी

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर इस वक्त 40 किसान संगठनों की बैठक जारी है, इनमें से 13 कल अमित शाह के साथ मीटिंग में मौजूद थे. राकेश टिकैत, मंजीत राय किसानों को बैठक की जानकारी देंगे, सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. यहां योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर भी मौजूद हैं. 

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

किसान मानेंगे सरकार का प्रस्ताव ???

Posted by :- Mohit Grover

केंद्र सरकार का प्रस्ताव मिलने के बाद किसानों की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में वो सभी 40 संगठन शामिल हैं, जो सरकार के साथ बातचीत करते आए हैं.

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा

Posted by :- Mohit Grover

ऑल इंडिया किसान संगठन के राजा राम सिंह का कहना है कि उन्हें सरकार का प्रस्ताव मिला है. सरकार ने MSP जारी रखने, APMC को मजबूत करने, प्राइवेट कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की बात कही है. सरकार के प्रस्ताव पर अब बैठक की जाएगी. 

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को सरकार की ओर से दिए जा सकते हैं ये प्रस्ताव...

Posted by :- Mohit Grover
  • APMC एक्ट में बदलाव, फ्री मंडी में भी समान टैक्स, पहले फ्री मंडी में टैक्स नहीं था.
  • विवाद होने पर स्थानीय कोर्ट जाने का भरोसा, पहले सिर्फ SDM के पास जा सकते थे.
  • फ्री ट्रेडर्स के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा, पहले सिर्फ पैन कार्ड से काम चल सकता था.
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में बदलाव, किसान की जमीन की सुरक्षा का भरोसा.
  • MSP पर सरकार लिखित गारंटी देने को तैयार.
  • पराली जलाने के मसले पर सख्त कानून में नरमी. 
12:56 PM (4 वर्ष पहले)

किसान संगठनों की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक हो रही है. अभी पंजाब के 32 किसान संगठन सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग कर रहे हैं. इसके बाद आठ अन्य संगठन भी आएंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन की बैठक होगी. हालांकि, किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने बताया कि अभी हमारे पास सरकार का कोई प्रपोजल नहीं आया है, जैसे ही वो मिलेगा किसान नेता चर्चा करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि ये किसानों के सम्मान की बात है, ऐसे में किसान अपनी बात से पीछे नहीं हटेंगे. सरकार ने सिर्फ संशोधन का प्रस्ताव भेजा है, जो किसानों को मंजूर नहीं है. 

Advertisement
12:49 PM (4 वर्ष पहले)

दो बजे बीजेपी की पीसी

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के आंदोलन के बीच दोपहर दो बजे बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और नेता भूपेंद्र यादव इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. 

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार ने किसानों को भेजा लिखित प्रस्ताव

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों को सरकार ने अपना प्रस्ताव भेजा है. जिसमें मौजूदा कानूनों में संशोधन शामिल हैं, इनमें किसानों की मांग को शामिल किया जा रहा है.

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

चर्चा की तैयारियों में किसान

Posted by :- Mohit Grover

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक अक्षय कुमार ने कृषि कानून के मसले पर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. दूसरी ओर आज किसान नेताओं की मीटिंग हिंदुस्तान टाइम्स गैलरी हॉल सिंघु बॉर्डर पर होगी. इसमें वह तमाम 40 किसान नेता इस बैठक में शामिल होंगे जो सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

सुखबीर बादल और शरद पवार की मुलाकात

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के आंदोलन के बीच विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में जुटा है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को एनसीपी नेता शरद पवार और अकाली दल के सुखबीर बादल की बैठक चल रही है. इससे पहले अकाली दल नेता प्रेम चंदूमाजरा शरद पवार से मिलने उनके घर आए थे. चंदूमाजरा ने कहा है कि शरद पवार भी चाहते हैं कि मुद्दे का हाल बातचीत से निकले. अगर सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो तो आगे उसी के हिसाब से रणनीति बनेगी. बता दें कि आज शाम को विपक्ष को इस मसले पर राष्ट्रपति से मिलना है. 

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल का सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी की अगुवाई में रिफॉर्म का मतलब चोरी होती है, इसलिए इन्हें लोकतंत्र से छुटकारा चाहिए. 

Advertisement
11:12 AM (4 वर्ष पहले)

DND पर भारी जाम

Posted by :- Mohit Grover

नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग डीएनडी बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एंट्री वाली जगह पर बैरिकेडिंग की है, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई है.

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover

किसानों को सरकार की ओर से आज लिखित प्रस्ताव दिया जाना है, इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. 

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं का प्रदर्शन, कृषि कानून को वापस लेने की मांग

Posted by :- Mohit Grover
10:07 AM (4 वर्ष पहले)

समाधान चाहता है किसान: राकेश टिकैत

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत के मुताबिक, सरकार आज लिखित ड्राफ्ट भेजेगी जिसपर किसान चर्चा करेंगे. उम्मीद है कि शाम तक सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार कोई लिखित प्रस्ताव दे रही है, जो अहम है. हमारे साथ नरम दल, गरम दल और क्रांतिकारी दल भी है, ऐसे में सबको साथ लेकर चलना होगा. किसान अपनी दिक्कतों का समाधान चाहता है. 
 

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार पर अखिलेश का वार

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:59 AM (4 वर्ष पहले)

11 बजे तक मिल सकता है प्रस्ताव

Posted by :- Mohit Grover

किसानों को सुबह 11 बजे तक सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव मिल जाएगा. इसके बाद सिंधु बॉर्डर पर ही किसानों की दोपहर 12 बजे बैठक होगी, जिसमें प्रस्ताव पर चर्चा होगी और आगे की बात की जाएगी.

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद के बाद भी डटे रहे किसान

Posted by :- Mohit Grover
7:39 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह संग बैठक से मिला भरोसा

Posted by :- Mohit Grover

मंगलवार को भारत बंद की मियाद खत्म होने के बाद अचानक ही अमित शाह और किसान नेताओं की बैठक की बात सामने आई. देर रात तक चली इस बैठक में करीब 13 किसान नेता शामिल हुए, हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. किसान नेताओं ने माना कि सरकार कानून वापस लेने के मूड में नहीं है, हालांकि बुधवार को किसानों को एक लिखित प्रस्ताव मिलेगा. साथ ही आज होने वाली सरकार के साथ बैठक रद्द कर दी गई. अब दोपहर को सिंधु बॉर्डर पर होने वाली मीटिंग में किसान आगे की रणनीति बनाएंगे.