Advertisement

सरकार से तकरार जारी, किसानों की मांग- हरियाणा में दर्ज मुकदमे वापस हों

कृषि कानून के मसले पर सरकार और किसानों के बीच माहौल सख्ती भरा बना हुआ है. शुक्रवार को हुई बातचीत में भी किसानों की ओर से कृषि कानून वापसी की मांग की गई.

सरकार और किसानों में क्या बन पाएगी बात ? सरकार और किसानों में क्या बन पाएगी बात ?
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • सरकार और किसानों में नौवें दौर की चर्चा
  • किसानों की मांग- तीनों कानून वापस हों

कृषि कानून के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के बाद आज पहली बार सरकार और किसान संगठन बातचीत की टेबल पर आए. विज्ञान भवन में हुई चर्चा में हालांकि कुछ नई बात नहीं दिखी और दोनों ही पक्ष अपने-अपने तर्कों पर अड़े हुए दिखाई दिए. एक ओर किसानों ने जहां कृषि कानून वापसी की जिद पकड़ी है, तो सरकार भी संशोधन से आगे कदम नहीं बढ़ाना चाहती है.

शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से साफ कहा गया कि हम तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे, हम संशोधन करने को तैयार हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को कहा कि देश में और भी बहुत किसान हैं, जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए हमें पूरे देश के किसानों को ध्यान में रखना पड़ेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जवाब में किसान संगठनों ने भी सख्त रुख अपनाया. किसानों ने कहा कि सरकार को तीनों कानून वापस लेने ही होंगे, वरना हम पीछे नहीं हटेंगे. किसानों ने तर्क दिया कि देशभर में इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. जो सड़कों पर आकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, वो अपने स्थानों से समर्थन जता रहे हैं.

सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के फायदे भी किसानों को गिनाए और कहा कि हम आपके फायदे के लिए काम कर रहे हैं. जिस पर किसानों ने कहा कि इनसे किसानों का हित नहीं बल्कि अहित होने जा रहा है. 

बीते दिनों हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए एक्शन को लेकर किसान संगठनों ने चिंता व्यक्त की और सभी पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की. साथ ही पंजाब के ट्रांसपोर्टर्स पर हुई छापेमारी का किसानों ने विरोध किया. सरकार ने भरोसा दिलाया कि उनकी मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है.

बैठक में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में किसानों के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इन कानूनों के अमलीकरण पर फिलहाल रोक लगा दी है, कमेटी बनाई है. हालांकि, किसानों ने कहा कि ये रोक पक्की नहीं है, ऐसे में इसपर विश्वास नहीं है. यही कारण है कि वो तीनों कानून वापस होने तक नहीं हटेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement