Advertisement

कहीं उपवास, कहीं रोड ब्लॉक, 20 Points में जानें दिल्ली से पंजाब-राजस्थान तक कैसे तेज हो रहा किसान आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान भूख हड़ताल पर हैं. दिल्ली हो या राजस्थान या फिर पंजाब किसान आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है और किसान कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
  • आज देशभर में किसानों की भूख हड़ताल
  • दिल्ली से राजस्थान तक आंदोलन की लहर

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और आज भूख हड़ताल की जा रही है. पिछले करीब दो हफ्तों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें समर्थन मिल रहा है. सोमवार को किसानों ने भूख हड़ताल के अलावा नेताओं के घरों, दफ्तरों को घेरने का प्लान बनाया है. किसानों के आंदोलन को लेकर ताज़ा अपडेट क्या हैं, एक नज़र डालिए...

1.    कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी है. आज किसान दिल्ली सीमा और देश के अलग-अलग हिस्सों में भूख हड़ताल कर रहे हैं.

2.    किसानों का अनशन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. दिल्ली सीमा पर कुल 40 संगठन धरना दे रहे हैं, जो सिंधु-टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं. 

3.    किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सभी किसान 5 बजे तक अनशन करेंगे. उसके बाद आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा. किसी भी राजनेता को मंच पर जगह नहीं दी जाएगी. 

4.    दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसानों ने डेरा जमा लिया है, यहां करीब दस किमी. लंबा जाम लगा हुआ है. इतना ही नहीं, राजस्थान के शाहजहांपुर में भी किसानों ने सीमा पर धरना दे दिया है.

5.    दिल्ली में सिंघु, मंगेश, पियाऊ मनियारी समेत कुछ अन्य बॉर्डर को बंद किया गया है. इसके अलावा आउटर रिंग रोड, जीटेके रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. 

6.    दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी किसानों का धरना जारी है, हालांकि चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही के लिए एक रास्ता खोला गया है.

7.    किसानों ने ऐलान किया है कि 14 दिसंबर से देश के सभी टोल नाकों को घेरा जाएगा और इन्हें टोल मुक्त करवा दिया जाएगा.

8.    किसान आज से बीजेपी के नेताओं का घेराव शुरू करेंगे. केंद्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक किसानों के द्वारा बीजेपी नेताओं का विरोध किया जाएगा. 

9.    आम आदमी पार्टी ने किसानों के अनशन का समर्थन किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उपवास पर हैं, कई आम आदमी पार्टी के नेता भी उपवास कर रहे हैं.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV 


10.    अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि जो लोग किसानों के समर्थन में हैं, वो जहां भी हैं वहां रहकर उपवास कर सकते हैं.

11.    केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अरविंद केजरीवाल के उपवास को ढोंग बताया है. मंत्री का कहना है कि दिल्ली सरकार पहले ही कानून को नोटिफाई कर चुकी है. 

12.    अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर पर आरोप लगाया गया है कि पंजाब सीएम और केंद्र के बीच साठ-गांठ हो गई है. बीते दिन कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल को झूठा करार दिया था. 

13.    किसानों के अनशन के बीच कुछ किसान नेताओं ने कहा है कि अगर सरकार अब भी चर्चा करना चाहती है, तो हम एक कमेटी बना सकते हैं. 

14.    सोमवार को शंभु बॉर्डर पर कांग्रेस पार्टी रैली करेगी. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ये रैली जारी रहेगी और किसानों का समर्थन का जाएगा. पंजाब में कांग्रेस ने जिला स्तर पर प्रदर्शन का प्लान किया है.

15.    लखनऊ में किसानों का एक संगठन आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर जाएगा और कृषि कानून के खिलाफ ज्ञापन देगा. 

16.    RSS समर्थित स्वदेशी जागरण मंच ने MSP की गारंटी का समर्थन किया है. एक प्रस्ताव पास किया गया है कि एमएसपी से नीचे फसल खरीदने को गैरकानूनी बनाया जाए. 

17.    कांग्रेस पार्टी केरल में आज किसानों के आंदोलन का समर्थन करेगी. कांग्रेस की ओर से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा. 

18.    शिवसेना ने सामना में आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार किसानों की मांग को अनदेखा कर रही है और उन्हें बदनाम करने में जुटी हुई है. 

19.    हरियाणा के कई किसान संगठन के प्रतिनिधि आज कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कृषि कानूनों को लेकर चर्चा होगी.

20.    उत्तराखंड के किसानों ने बीते दिन कृषि मंत्री से मुलाकात की थी और केंद्र द्वारा लाए गए कानूनों पर समर्थन जताया था. इससे पहले कुछ संगठनों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और कानून का समर्थन किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement