Advertisement

अमित शाह बोले- मोदी सरकार किसानों के हितों के प्रति समर्पित

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 दिसंबर 2020, 11:37 PM IST

कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें पार्टी के महासचिवों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई हुई. अदालत में किसी किसान संगठन के ना होने के कारण कमेटी पर फैसला नहीं हो पाया. दूसरी ओर किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है, किसान कानून वापसी की मांगों पर अड़े हैं.

हाइलाइट्स

  • SC में किसान आंदोलन पर सुनवाई टली
  • प्रदर्शन करना किसानों का हक: SC
  • वैकेशन बेंच करेगी आगे की सुनवाई
  • किसानों का आंदोलन जारी, मांगों पर अड़े
9:57 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री की चिट्ठी पर अमित शाह का ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए जितने काम 6 दशकों तक नहीं हुए उससे अधिक पीएम मोदी ने 6 वर्षों में किये हैं. अमित शाह ने कहा कि कृषि सुधारों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का पत्र मोदी सरकार की किसानों के हितों के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता को दर्शता है.  

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री की किसानों को चिट्ठी पर पीएम का ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam

कृषि मंत्री की चिट्ठी पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों को चिट्ठी लिखकर भावनाएं प्रकट की हैं. एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है. सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें. देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.
 

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

'सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर बयान नहीं देंगे'

Posted by :- Devang Gautam

संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कहा कि अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर कोई बयान नहीं देंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ वकीलों (दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण, कॉलिंस गोंसाल्वेस, एच. एस. फुल्का एवम अन्य) से कल चर्चा करेंगे और सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर अपनी रणनीति बनाएंगे.  


 

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों पर बीजेपी की बैठक खत्म

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी महासचिवों के साथ गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. 
 

Advertisement
4:26 PM (4 वर्ष पहले)

पांच दिन से जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बैठे हैं किसान

Posted by :- Devang Gautam

संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात से पहुंचे हजारों किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलित हैं. पिछले पांच दिनों से किसान जयपुर-दिल्ली हाइवे की शाहजहांपुर सीमा पर बैठे हुए हैं. किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को सीमा पर ही रोका हुआ है, जिसके कारण जयपुर-दिल्ली हाइवे पांच दिन से जाम है.

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक हो रही है. इसमें पार्टी के महासचिवों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं. 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली विधानसभा में हंगामा

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को स्पेशल सत्र बुलाया गया. यहां मंत्री कैलाश गहलोत ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का संकल्प पेश किया है. चर्चा में आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने कृषि कानून की कॉपी को फाड़ दिया और सदन में जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए.

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Posted by :- Mohit Grover

संत बाबा राम सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव में पहुंच गया है, यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. PM रिपोर्ट जब आएगी, तो सोनीपत पुलिस जो इस पूरे मामले की जांच कर रही उसके जांच अधिकारी को भिजवा दी जाएगी.

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई अभी टल गई है. अदालत में किसी किसान संगठन के ना होने के कारण कमेटी पर फैसला नहीं हो पाया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो किसानों से बात करके ही अपना फैसला सुनाएंगे. आगे इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी. सुप्रीम कोर्ट में सर्दियों की छुट्टी है, ऐसे में वैकेशन बेंच ही इसकी सुनवाई करेगी. चीफ जस्टिस ने कहा कि सरकार को मौजूदा कृषि कानूनों को होल्ड पर रखने पर विचार करना चाहिए. हालांकि, सॉलिसिटर जनरल ने इसका विरोध किया जिसपर CJI ने कहा कि इसपर विचार करें. अब केस पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी.

Advertisement
1:32 PM (4 वर्ष पहले)

एक और किसान की मौत...

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात नाले में गिरने के कारण एक किसान की मौत हुई है. जिसके बाद किसानों में गुस्सा है और PWD विभाग के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है.

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका का सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover
1:30 PM (4 वर्ष पहले)

चिदंबरम ने पंजाब की ओर से रखा पक्ष

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से पी. चिदंबरम ने अपना पक्ष रखा, उन्होंने कहा कि किसी भी किसान संगठन ने सड़क जाम करने की बात नहीं की है. प्रशासन द्वारा रास्ते बंद किए गए हैं.  अदालत की ओर से कहा गया है कि इतनी बड़ी भीड़ की जिम्मेदारी कौन लेगा, कोर्ट ये काम नहीं कर सकता है.

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शन किसानों का हक: CJI

Posted by :- Mohit Grover

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि किसानों को प्रदर्शन का हक है, लेकिन ये कैसे हो इसपर चर्चा हो सकती है. अदालत ने कहा कि हम प्रदर्शन के अधिकार में कटौती नहीं कर सकते हैं. अदालत ने कहा कि प्रदर्शन का अंत होना जरूरी है, हम प्रदर्शन के विरोध में नहीं हैं लेकिन बातचीत भी होनी चाहिए. चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें नहीं लगता कि किसान आपकी बात मानेंगे, अभी तक आपकी चर्चा सफल नहीं हुई है इसलिए कमेटी का गठन जरूरी है. अटॉर्नी जनरल ने अपील की है कि 21 दिनों से सड़कें बंद हैं, जो खुलनी चाहिए. वहां लोग बिना मास्क के बैठे हैं, ऐसे में कोरोना का खतरा है. 

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली वालों को हो रही परेशानी: हरीश साल्वे

Posted by :- Mohit Grover

सबसे पहले हरीश साल्वे पक्ष रख रहे हैं. हरीश साल्वे ने कहा कि इस प्रदर्शन के कारण दिल्लीवासी प्रभावित हुए हैं. ट्रांसपोर्ट पर असर के कारण सामान के दाम बढ़ रहे हैं. अगर सड़कें बंद रही तो दिल्ली वालों को काफी दिक्कत होगी. हरीश साल्वे ने कहा कि प्रदर्शन के अधिकार का मतलब ये नहीं कि शहर बंद कर दिया जाए. इसपर चीफ जस्टिस की ओर से कहा गया कि हम इस मामले में देखेंगे, किसी एक मसले की वजह से दूसरे के जीवन पर असर नहीं पड़ा चाहिए.

Advertisement
12:44 PM (4 वर्ष पहले)

SC में शुरू हुई सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन किसान आंदोलन के मसले पर सुनवाई शुरू हो गई है. चीफ जस्टिस ने सबसे पहले पूछा कि हरीश साल्वे किसकी ओर से पेश हो रहे हैं और भारतीय किसान यूनियन की ओर से कौन पेश हो रहा है.
चीफ जस्टिस ने सुनवाई शुरू होते ही कहा कि अभी कानून को लेकर चर्चा नहीं है, शुरुआत में सिर्फ प्रदर्शन को लेकर बहस होगी. कानून वैध हैं या नहीं, इसपर बाद में बहस हो सकती है. 
 

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

HC में नहीं सुना गया मामला

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को किसान आंदोलन से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार किया. HC का कहना है कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तो यहां अभी सुनवाई की जरूरत नहीं है. 

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता बोले- नहीं मिला कोई नोटिस

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के एमएस राय का कहना है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है, जब मिलेगा तो सभी संगठन आपस में बैठकर चर्चा करेंगे.  

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

कल होगा बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले बाबा राम सिंह का 18 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा. संतों का फैसला है कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने बाबा राम सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि संत बाबा रामसिंह जी का निधन संत समाज, देश, राज्य तथा मेरे लिए अपूरणीय क्षति है. यह अत्यंत दुख का क्षण है, बाबा जी की आत्मा, परमात्मा में विलीन हो. हम उनके दिखाए मानव-कल्याण के मार्ग पर चलने को संकल्पित हैं, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
 

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के बीच केंद्र ने जारी की बुकलेट

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने एक पुस्तिका जारी की है. इस पुस्तिका में मोदी सरकार का सिखों से कितना गहरा नाता रहा है, ये जताने की कोशिश की गई है. पुस्तिका का नाम है- 'पीएम मोदी और उनकी सरकार का सिखों के साथ विशेष संबंध.'  

'सिखों के साथ मोदी सरकार का विशेष संबंध', किसान आंदोलन के बीच केंद्र ने जारी की बुकलेट
 

Advertisement
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

वक्त-वक्त पर बदलता रहा है पार्टियों का रुख

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून: APMC एक्ट पर रार, वक्त-वक्त पर बदलता रहा है पार्टियों का रुख

7:41 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का आंदोलन आज भी जारी

Posted by :- Mohit Grover

कड़ाके की सर्दी में भी हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. बीते दिन सिंघु बॉर्डर पर बाबा राम सिंह ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद माहौल गर्माया है. राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है. आज भी किसानों का आंदोलन चलता रहेगा. दूसरी ओर बीजेपी किसान सम्मेलन के जरिए किसानों को साधने में जुटी है, बरेली में आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ किसानों को संबोधित करेंगे.

7:41 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने सरकार-किसान में समझौते के लिए कमेटी बनाने को कहा है, इस मसले पर केंद्र, पंजाब-हरियाणा सरकार और 8 किसान संगठनों को नोटिस भेजा गया. अब आगे की रूप-रेखा तय करने के लिए आज फिर अदालत में सुनवाई होनी है. 

इन संगठनों को दिया गया नोटिस:

•         Bharatiya Kisan Union (BKU – Rakesh Tikait)
•         BKU-Sidhupur (Jagjeet S. Dallewal)
•         BKU-Rajewal (Balbeer Singh Rajewal)
•         BKU-Lakhowal (Harinder Singh Lakhowal)
•         Jamhoori Kisan Sabha (Kulwant Singh Sandhu)
•         BKU-Dakaunda (Buta Singh Burjgill)
•         BKU – Doaba (Manjit Singh Rai)
•         Kul Hind Kisan Federation (Prem Singh Bhangu)