Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 फरवरी 2021, 5:19 AM IST

किसानों के आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के जींद में महापंचायत हुई. किसान नेता राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे. महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई. साथ ही गिरफ्तार किसानों के रिहाई के बाद वार्ता की बात कही गई है. इधर, राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई.

हाइलाइट्स

  • किसानों का आंदोलन दो महीने से जारी
  • हरियाणा के जींद में हुई महापंचायत
  • किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे
  • सुप्रीम कोर्ट का हिंसा पर सुनवाई से इनकार
5:19 AM (4 वर्ष पहले)

तिरंगे के अपमान पर FIR दर्ज

Posted by :- Surendra Verma

पीलीभीत के थाना सेरामऊ उत्तरी के गांव बारी बुझिया में पुलिस ने तिरंगे का अपमान का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता और पत्नी समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने शव पर तिरंगा लपेटने को राष्ट्र ध्वज का अपमान माना. सेरामऊ उत्तरी के थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. युवक की दिल्ली में 25 जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 3 फरवरी को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. युवक 23 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने गया था.

8:16 PM (4 वर्ष पहले)

'चक्का जाम' को सफल बनाने की तैयारी में किसान

Posted by :- Tirupati Srivastava

नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए आंदोलनकारी गांव-गांव जाकर 6 फरवरी को प्रस्तावित “चक्का जाम” को सफल बनाने की रणनीति में जुट गए हैं. बता दें कि 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से देश भर में “चक्का जाम” का ऐलान किया गया है. 

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

गृहमंत्री बोले- प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता 

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान आंदोलन को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके है कि प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता. एकजुट होकर प्रगति की ओर चलेंगे. कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता. गृहमंत्री ने ये बातें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट पर लिखी हैं. 

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ट्विटर पर घटिया बयानबाजी कर रही हैं. उस किसान को आतंकवादी कह रही हैं जिसका बेटा बॉर्डर पर लड़ता है. ऐसा बयान देश विरोधी, जवान विरोधी और किसान विरोधी है. इसलिए कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गंदी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को आतंकवादी कहा जा रहा है, आखिर सरकार क्यों चुप है. सरकार को कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई करे वरना पूरा मामला कोर्ट लेकर जाएंगे.

Advertisement
6:07 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल के बयान पर क्या बोले कृषि मंत्री?

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती. अगर 'M' से शुरू करें तो मोती लाल नेहरू का भी नाम आता है, इसलिए उन्हें देखकर टिप्पणी करनी चाहिए. 

5:28 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल क्यों बन रहे हैं किसानों के पैरोकार?

Posted by :- Tirupati Srivastava

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने धमकाया कि कोई पीछे नहीं हटेगा, बातचीत में हम विश्वास नहीं रखते हैं. राहुल जी ये तो किसानों का आंदोलन हैं और किसानों ने कहा है कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सरोकार नहीं है. फिर आप उनके पैरोकार क्यों बन रहे हैं?

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:49 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों के मसले पर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि सड़कों पर लड़ाई हो. किसानों के कंधे पर सियायत की कोशिश की जा रही है. क्या उपद्रवी राहुल के अपने हैं? 

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

युवा क्रांति का साल है 2021

Posted by :- Tirupati Srivastava

महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जींद में मंच भी टूटा, भीड़ का रिकॉर्ड भी टूटा, वर्ष 2021 युवा क्रांति का साल है. 

Advertisement
3:31 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को तुरंत किसानों की बात माननी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.

2:41 PM (4 वर्ष पहले)

जींद की महापंचायत में बरसे राकेश टिकैत

Posted by :- Mohit Grover

किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है. दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे. टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे.

2:37 PM (4 वर्ष पहले)

जींद में टूट गया मंच

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत हो रही है. यहां पर बना मंच टूट गया है. मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच ही टूट पड़ा. इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे. लेकिन सभी लोग संभले और राकेश टिकैत ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है.

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

जींद महापंचायत में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के जींद में जारी महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ है. इसमें कानून वापसी, MSP, किसानों पर दर्ज केस वापसी की मांग की गई है. किसान नेता राकेश टिकैत भी इस दौरान मंच पर मौजूद हैं. 

2:12 PM (4 वर्ष पहले)

जींद में महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत भी पहुंचे

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:25 PM (4 वर्ष पहले)

हिंसा की जांच पर सुनवाई से अदालत का इनकार

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गणतंत्र दिवस हिंसा की जांच को लेकर दायर की गई याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वो ये अपील सरकार के सामने करें. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार इस मामले में एक्शन ले रही है, ऐसे में हम इस मामले में दखल नहीं देना चाहते हैं आप सरकार के सामने अपील कीजिए. 

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

वकीलों की चीफ जस्टिस को चिट्ठी

Posted by :- Mohit Grover

करीब 141 वकीलों द्वारा चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें अपील की गई है कि किसान आंदोलन के आसपास हुए इंटरनेट बैन, दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस की नाकामी की जांच के मामले में सर्वोच्च अदालत दखल दे.  

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

जींद में किसानों की महापंचायत

Posted by :- Mohit Grover
12:07 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन पर बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन में कई लोग गायब हुए हैं, जिनके परिवारवाले परेशान है. ऐसे में केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए. 

11:51 AM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
11:28 AM (4 वर्ष पहले)

जींद के लिए रवाना हुए टिकैत

Posted by :- Mohit Grover

किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर आज किसानों की महापंचायत होनी है, जिसे टिकैत भी संबोधित करेंगे. किसान आंदोलन के पक्ष में हरियाणा और यूपी में अलग-अलग इलाकों में पंचायत की जा रही है.

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर मायावती का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन को लेकर लंदन में पेटिशन

Posted by :- Mohit Grover

भारत में जारी किसानों के आंदोलन को लेकर लंदन में एक ओपन पेटिशन स्टार्ट की गई है. इसमें प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा, प्रेस फ्रीडम की अपील की गई है. इस पेटिशन को गुरचरण सिंह ने शुरू किया है, जिसमें भारत की सरकार से अपील की गई है. अगर पेटिशन में लाखों में साइन होते हैं तो ब्रिटिश संसद में ये मसला उठ सकता है.

वहीं, भारत में ऑल इंडिया किसान संघर्ष कमेटी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में जागरुकता फैलाने की बात कही गई है. तीन फरवरी से दस फरवरी तक देश के अलग-अलग गांवों में आंदोलन को लेकर जागरुकता फैलाई जाएगी.

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत के कार्यक्रम पर सभी की नजर

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के जींद में आज महापंचायत होनी है, यहां कंडेला और खटकड़ के पास दो कार्यक्रम होने हैं. राकेश टिकैत इसमें हिस्सा लेंगे. यहां राज्य के अलग-अलग हिस्सों से किसान नेता आ रहे हैं. राकेश टिकैत की अपील के बाद से ही पश्चिमी यूपी, हरियाणा के किसान एकजुट हुए हैं. खासकर जाट समुदाय का खुलकर समर्थन मिल रहा है. 

8:39 AM (4 वर्ष पहले)

इंटरनेशनल फोरम पर छाया किसानों का मुद्दा, समर्थन में उतरे ग्लोबल सेलिब्रेटी

Posted by :- Mohit Grover

ये पढ़ें: रिहाना के ट्वीट से इंटरनेशनल फोरम पर छाया किसानों का मुद्दा, समर्थन में उतरे ग्लोबल सेलिब्रेटी

Advertisement
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में होनी है आज सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा की जांच को लेकर कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनपर आज चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी.

8:08 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में आज होगी महापंचायत

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत बुधवार को कांडला खाप द्वारा बुलाई गई महापंचायत में हिस्सा लेंगे. गाजीपुर बॉर्डर में जारी प्रदर्शन को हरियाणा में खासा समर्थन मिल रहा है, यही कारण है कि राकेश टिकैत यहां भी पहुंच रहे हैं. किसानों के समर्थन में बीते दिनों में पश्चिमी यूपी और हरियाणा में कई महापंचायतें हो चुकी हैं.