Advertisement

किसानों के समर्थन में आए द ग्रेट खली, बोले- नहीं मानी मांग तो दिल्ली जाकर करूंगा प्रदर्शन

कृषि कानून पर किसानों के साथ अब रेसलर द ग्रेट खली भी आ गए हैं. खली ने कहा है कि किसानों की मांगों को तुरंत माना जाना चाहिए.

खली ने किसानों का किया समर्थन (फाइल फोटो) खली ने किसानों का किया समर्थन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • किसान आंदोलन को द ग्रेट खली का समर्थन
  • खली बोले- नहीं मानी गई मांग तो करूंगा प्रदर्शन

कृषि कानून के मसले पर किसानों को अलग-अलग तबके से समर्थन मिल रहा है. WWE रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान किया है और कहा है कि सरकार को तुरंत इनकी मांगों को मानना चाहिए. 

करनाल में आजतक से बात करते हुए द ग्रेट खली ने कहा कि किसान कोई आतंकवादी नहीं हैं. खली का कहना है कि अगर दो दिनों में किसानों की बात नहीं मानी गई, तो वो खुद ही दिल्ली के धरने में शामिल हो जाएंगे. 

आपको बता दें कि खली से पहले भी खेल की दुनिया के कई बड़े नाम, म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग किसानों के साथ आ चुके हैं. पंजाब के कई बड़े स्टार्स ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए सरकार के एक्शन की निंदा की है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

किसान के मसले पर सुखबीर बादल भी बरसे
अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने भी एक बार फिर कृषि कानूनों की निंदा की है. उन्होंने साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का विरोध किया. सुखबीर बादल बोले कि यह सिर्फ अति दर्जे की राजनीतिक बेईमानी ही नहीं बल्कि सीधे साधे किसानों के विश्वास के साथ अमानवीय विश्वासघात है.

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें तथा किसानों को यह जानकर झटका लगा है कि केजरीवाल ने पहले ही केंद्र के अधिनियमों को लागू कर दिया था यहां तक कि 23 नवंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था. 

उन्होंने कहा कि मगरमच्छ के पास केजरीवाल से नकली आंसू बहाने के बारे जानने के लिए एक यां दो बातें होंगी. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि यह मुहावरा जोकि मगरमच्छ के आंसू था को बदलकर  ‘केजरीवाल कें आंसू ’करना होगा.

गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर लगातार बातचीत हो रही है. किसानों की ओर से मांग की जा रही है कि MSP पर सरकार की ओर से लिखित गारंटी दी जाए, वरना कानून को वापस ले लिया जाए. हालांकि, सरकार भी कानून वापस ना लेने की जिद पर अड़ी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement