Advertisement

किसानों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक, पंजाब के आंदोलन पर हो रही चर्चा

किसान सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी विषय को लेकर आज दिल्ली में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से केंद्र सरकार के दो मंत्री बात कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल कर किसानों संग बैठक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल कर किसानों संग बैठक
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • विज्ञान भवन में चल रही है किसानों संग बैठक
  • नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल हैं मौजूद
  • किसानों की चिंताएं सुन रहे दोनों केंद्रीय मंत्री

केंद्र सरकार पिछले दिनों किसानों से जुड़े बिल लेकर आई थी. संसद से पारित हो चुके इस बिल के खिलाफ किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब में 29 किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं. किसान सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी विषय को लेकर आज दिल्ली में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से केंद्र सरकार के दो मंत्री बात कर रहे हैं.

Advertisement

पंजाब में किसानों से जुड़े 29 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों और किसान संगठनों की यह मीटिंग विज्ञान भवन में चल रही है. किसान संगठन केंद्र सरकार से नए फार्म बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही इस बैठक में मुख्य रूप से पंजाब में किसानों के आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम भी है. अधिकारियों का दल किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को कृषि कानून से जुड़ी जानकारियां देगा. गौरतलब है कि केंद्र की ओर से कृषि कानून को लेकर किसानों को भ्रमित करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधि

केंद्र के अधिकारी भी यह कहते रहे हैं कि किसानों को कानून की सही जानकारी नहीं दी जा रही. उन्हें भ्रमित किया जा रहा. अधिकारियों के मुताबिक किसानों को उस बात को लेकर डराया जा रहा है, जो कृषि कानून में हैं ही नहीं. केंद्र की ओर से दोनों मंत्री कृषि कानून से जुड़ी किसानों की चिंताओं को गंभीरता से सुनेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement