तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है. पढ़िए महुआ का ट्ववीट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया में उसी देश ने सबसे तेज तरक्की की है, जिसने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीरता से निवेश किया है। लेकिन भारत में दशकों तक ऐसा रहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े और व्यापक बदलाव लाने वाले प्रोजेक्ट्स पर उतना ध्यान नहीं दिया गया. आने वाले 4-5 सालों में इस पर 110 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से भी 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट केवल हाईवे से जुड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाने वालीं नौ हाईवे परियोजनाओं का शिलान्यास और 'घर तक फाइबर' नेटवर्क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज बिहार की विकास यात्रा का एक और अहम दिन है.
राज्यसभा में रविवार को जबरदस्त हंगामा होने के एक दिन बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कई सांसदों को सदन से निंलबित कर दिया. ये वो सांसद हैं जिन पर संसद में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है. इस प्रस्ताव को संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आगे बढ़ाया और सदन ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन और डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुन बोरा, नासिर हुसैन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और के.के. रागेश और माकपा के ई. करीम को निलंबित कर दिया.
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सड़क और पुल से जुड़ी बहुप्रतीक्षित सात योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं की कुल लागत 14 हजार करोड़ से अधिक है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
कोरोना के कहर के बीच फिल अनलॉक- 4 चल रहा है, जिसके तहत तमाम तरह की गतिविधियों की छूट दे दी गई है. अनलॉक- 4 भी कई चरणों का रहा. एक सितंबर से लागू हुए अनलॉक- 4 में 7 सितंबर से जहां मेट्रो सेवा शुरू होने की छूट मिली थी तो वहीं अब आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं.
पढ़ें: अनलॉक- 4 में आज से मिलेंगी ये रियायतें, पर्यटकों के लिए खुल जाएगा ताजमहल
संसद में चल रहे मानसून सत्र के बीच कांग्रेस ने आज एक अहम बैठक बुलाई है. इस अहम बैठक में कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रहे संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में किसानों से जुड़े दोनों बिल की भी चर्चा होगी और सरकार के विरोध की रणनीति बनाई जा सकती है. कांग्रेस, किसानों से जुड़े दोनों बिल के विरोध में है और कल उसके नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.
कल किसानों से जुड़े दो बिल राज्यसभा से पास हो गए. ये नए बिल किसानों के लिए क्रांतिकारी बताए जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं मानता. कल राज्यसभा में इसी बात पर ऐसा हंगामा हुआ, जिसमें उपसभापति की चेयर तक सांसद आ गए, माइक तोड़ दिया, रूल बुक को फाड़ दिया गया. संसद में ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो, लेकिन बिल पास होने से विपक्ष रोक नहीं पाया. बाद में उपसभापति के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ले लाया. इस अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरकार के छह मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.