पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि वो कृषि विधेयकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. केंद्र ने बिना राज्यों से पूछे ये बिल पास करवाए हैं.
केरल के कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने किसानों के {सशक्तीकरण और संरक्षण } मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 की संवैधानिकता को चुनौती दी है. इसके लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई.
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक भले ही कानून का रूप ले चुके हों, लेकिन इनके खिलाफ गुस्सा अभी भी जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल ने कहा है कि नए कृषि कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है.
कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गुजरात के गांधीनगर में हिरासत में ले लिया गया है.
लखनऊ में किसानों के समर्थन में शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खटकर कलां पहुंचे हैं, ये भगत सिंह का पैतृक गांव है. यहां वो भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे और कृषि कानून के खिलाफ धरने पर बैठे. अमरिंदर के साथ पंजाब कांग्रेस के नेता, राज्य सरकार में कई अन्य मंत्री भी धरने पर बैठे हैं.
तमिलनाडु में आज भी कृषि कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है. डीएमके के एमके स्टालिन ने सोमवार को यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.
केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ देश में प्रदर्शन रुका नहीं है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
कर्नाटक में आज किसानों ने फिर राज्य बंद बुलाया है. कृषि बिल के विरोध में राज्य के किसानों ने ये बंद बुलाया है, इस दौरान सोमवार सुबह शिवमोगा में ट्रैफिक सामान्य दिखा.
कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन जारी है. सोमवार सुबह दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपथ के पास एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. ये लोग ट्रैक्टर को इंडिया गेट के पास लाकर प्रदर्शन कर रहे थे. मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.