Advertisement

Farmers Delhi March LIVE: 'कृषि मंत्री के साथ कल करना चाहते हैं बैठक, रविवार को फिर करेंगे कूच', किसान नेता पंढेर का ऐलान

असीम बस्सी | नई दिल्ली | 06 दिसंबर 2024, 5:09 PM IST

पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठन एक बार फिर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान किया है कि किसान अब रविवार को कूच करेंगे. किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों ने इसे 'दिल्ली चलो' आंदोलन नाम दिया है, जिसमें शंभू बॉर्डर पर 8 महीने (13 फरवरी) से धरना दे रहे किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. आज 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होने की कोशिश में शंभू बॉर्डर पर जुटा हुआ है. हालांकि किसानों ने शंभू बॉर्डर पर मीटिंग बुलाई. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि अब किसानों का जत्था रविवार को कूच करेगा. आज और कल कूच नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कृषि मंत्री के साथ मीटिंग करना चाहते हैं. केंद्र ने वार्ता का भरोसा दिया है.  

वहीं, किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर लगा दी गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. ड्रोन और वाटर कैनन का अरेंजमेंट भी किया गया है. बता दें कि शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ती है.

5:02 PM (2 महीने पहले)

जिस तरीके से हम पर हमला हुआ, वो हमारी नैतिक जीत: पंढेर

Posted by :- Hemant Pathak

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसान नेता पंढेर ने कहा कि पुलिस की टियर गैस से 2 किसान गंभीर रूप जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य के मंत्री बोलते थे कि किसान ट्रैक्टर पर आते हैं, लेकिन आज तो हम पैदल जा रहे थे, अगर हम दिल्ली जा सकते तो PM से जाकर सवाल पूछते. पंढेर ने कहा कि जिस तरीके से हम पर हमला हुआ, वो हमारी नैतिक जीत है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, पहले भी तैयार थे, हम केंद्र के कृषि मंत्री से बातचीत करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कल यानी शनिवार को का जत्था नहीं जाएगा. अब रविवार को कूच करेंगे.केंद्र ने वार्ता का भरोसा दिया है, अब परसों 12 बजे जत्था कूच करेगा.

4:33 PM (2 महीने पहले)

किसानों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, फिर से रणनीति बनाएंगेः पंढेर

Posted by :- Hemant Pathak

शंभू बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग होने वाली है. इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान आज आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों पर हमला किया गया. हम फिर से रणनीति बनाएंगे, लेकिन आज आगे नहीं बढ़ेंगे.

3:53 PM (2 महीने पहले)

शंभु बॉर्डर पर मीटिंग करेंगे किसान, आंदोलन का भविष्य होगा तयः पंढ़ेर

Posted by :- Hemant Pathak

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के पैदल जत्थे को हरियाणा पुलिस के साथ टकराव के बाद वापस आने को कहा है. पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़ने से 6 लोग घायल हो गए हैं. एक घंटे बाद किसान यूनियनें बैठक करेंगी और पैदल मार्च के भविष्य की रणनीति तय करने के लिए पीसी कॉन्फ्रेंस बुलाएंगी. 

2:47 PM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: किसानों ने बैरिकेड की पहली लेयर को हटाया

Posted by :- akshay shrivastava

 

Advertisement
2:19 PM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi Chalo March: पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, एक डिटेन

Posted by :- akshay shrivastava

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की. उन्होंने बैरिकेड की एक लेयर को हटा दिया और आगे बढ़ने लगे. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और एक किसान को डिटेन कर लिया.

2:05 PM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोका

Posted by :- akshay shrivastava

 

1:38 PM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: 101 किसानों का जत्था तैयार

Posted by :- akshay shrivastava

अंबाला की शंभू बॉर्डर पर 101 किसानों का जत्था एकदम तैयार है. आंदोलनकारी किसान किसी भी वक्त दिल्ली के लिए कूच कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.

 

1:10 PM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi Chalo March: अनिल विज बोले- बिना अनुमति के कैसे जाने दें

Posted by :- akshay shrivastava

किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा,'क्या उन्होंने (किसानों ने) अनुमति ली है? बिना अनुमति के उन्हें (दिल्ली) जाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है? अगर उन्हें अनुमति मिलती है, उन्हें इजाजत दी जा सकती है.'

 

1:02 PM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: अंबाला में 9 दिसंबर तक बंद रहेगा इंटरनेट

Posted by :- akshay shrivastava

किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला में आज से 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला के गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

(इनपुट:कमलजीत संधू/अनमोल बाली)

Advertisement
9:51 AM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से हो रही पहरेदारी

Posted by :- akshay shrivastava
8:06 AM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi Chalo March: कई किसान नेताओं ने दिल्ली मार्च से बनाई दूरी

Posted by :- akshay shrivastava

किसानों के दिल्ली मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने खुद को अलग कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के चीफ गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा,'हमसे संपर्क नहीं किया गया और न ही हमसे सलाह ली गई, इसलिए अब तक हमने किसी भी मार्च में भाग लेने की कोई योजना नहीं बनाई है. हमने पहले भी समर्थन देने की कोशिश की थी, लेकिन चीजें ठीक नहीं रहीं. वे अपने हिसाब से फैसले ले रहे हैं और हमारी तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.' ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) के नेता हन्नान मोल्लाह का कहना है कि SKM इस विरोध मार्च में शामिल नहीं है.

8:02 AM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: 'बिना अनुमति नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री'

Posted by :- akshay shrivastava

अंबाला (हरियाणा) के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिख कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करनी की अपील की है. डीसी अंबाला ने किसानों को पत्र जारी कर कहा कि अंबाला में पहले से बीएनएस की धारा 163 लागू है. किसानों को दिल्ली कूच से पहले दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने होगी. बिना अनुमति के किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

7:55 AM (2 महीने पहले)

School Closed in Ambala: अंबाला में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

Posted by :- akshay shrivastava

किसानों के विरोध-प्रदर्शन और अंबाला जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. अपने आदेश में अंबाला प्रशासन ने कहा कि आज किसानों का विरोध-प्रदर्शन होना है इसलिए स्कूल बंद रखे जाएंगे.

7:53 AM (2 महीने पहले)

Farmers March to Delhi: ट्रैक्टर लेकर क्यों आगे नहीं बढ़ रहे किसान

Posted by :- akshay shrivastava

ये दिल्ली चलो आंदोलन किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में हो रहा है. अपने फैसले के बारे में बात करते हुए पंधेर ने कहा,'हम यहां पिछले 8 महीनों से बैठे हैं. हमारे ट्रैक्टरों को मॉडिफाइड कहकर हम पर आरोप लगाया गया, इसलिए हमने अब पैदल दिल्ली जाने का फैसला किया है. किसानों के आंदोलन को हरियाणा के खाप पंचायतों और व्यापारिक समुदाय सहित व्यापक समर्थन मिल रहा है.'

Advertisement
7:50 AM (2 महीने पहले)

Farmers Delhi March: मार्च में शामिल होंगे ये किसान नेता

Posted by :- akshay shrivastava

आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर किसानों का पहला जत्था रवाना होगा. इस जत्थे में किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू, सुरिंदर सिंह चौटाला, सुरजीत सिंह फूल और बलजिंदर सिंह शामिल होंगे. ये जत्था जरूरी सामान लेकर दिल्ली रवाना होगा और शांतिपूर्ण मार्च करेगा. पहला जत्था अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर, मोहरा अनाज मंडी, खानपुर जट्टन और हरियाणा के पिपली में रुकने के बाद दिल्ली की ओर बढ़ेगा. आज जत्था 1 बजे रवाना होगा, लेकिन रोजाना किसान 9 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक चलेंगे और रात सड़क पर बिताएंगे.