Advertisement

PM मोदी के बयान पर बोले नरेश टिकैत- हमारी छोटी सी मांग, तीनों कानून वापस लो

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जो बात कही है, उसका हम स्वागत करते हैं, हमारी तो बस छोटी-सी मांग है, तीनों काले कानून वापस लो और MSP पर कानून बना दो. उम्मीद है अब सरकार किसानों की ये छोटी-सी मांग जरूर मानेगी.

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (File-PTI) भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (File-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • 'प्रधानमंत्री ने जो बात कही, उसका हम स्वागत करते हैं'
  • 'अब सरकार किसानों की ये छोटी-सी मांग जरूर मानेगी'
  • इंटरनेट बंदी से आंदोलन पर असर नहीं पड़ेगाः नरेश टिकैत
  • हम सरकार को मनाने दिल्ली की चौखट पर आएः मोर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसानों और सरकार के बीच बस एक कॉल की दूरी वाले बयान पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जो कहा है, उसका स्वागत करते हैं, हमारी तो बस यही मांग है कि तीनों काले कानून वापस लिए जाएं और MSP पर कानून बनाया जाए. नरेश टिकैत ने हरियाणा में इंटरनेट की पाबंदी की आलोचना की है.

Advertisement

किसान नेता नरेश टिकैत ने आज शनिवार को ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हुए कहा कि सरकार तीनों काले कानून वापस ले और MSP पर कानून बनाए. उम्मीद है कि सरकार किसानों की छोटी-सी मांग जरूर मानेगी.

दरवाजा बंद करने का सवाल ही नहींः मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बस एक कॉल की दूरी वाले बयान पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि किसान अपनी चुनी हुई सरकार को मनाने के लिए दिल्ली की चौखट पर आए हैं और इसलिए, सरकार से बातचीत पर किसान संगठनों का दरवाजा बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है. किसान तीनों कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से निरस्त करना चाहते हैं और सभी किसानों के लिए सभी फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी चाहते हैं.

Advertisement

मोर्चा के नेता डॉक्टर दर्शन पाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम सुरक्षा बलों के गैरकानूनी उपयोग द्वारा इस आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस के प्रयासों की निंदा करते हैं. पुलिस और बीजेपी के गुंडों द्वारा लगातार हो रही हिंसा, सरकार की बौखलाहट को साफ रूप से दिखाती है. पुलिस अमानवीय ढंग से प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों को धरना स्थलों से गिरफ्तार कर रही है. हम सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. हम उन पत्रकारों पर पुलिस के हमलों की भी निंदा करते हैं जो लगातार किसानों के विरोध को कवर कर रहे हैं.

इससे पहले संसद में बजट सत्र को लेकर हुई आज शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों के नेताओं से कहा कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है. उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र तोमर की बात दोहारना चाहूंगा. भले ही सरकार और किसान आम सहमति पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम किसानों के सामने विकल्प रख रहे हैं. वो इस पर चर्चा करें. किसानों और सरकार के बीच बस एक कॉल की दूरी है.'

सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयारः PM मोदी

Advertisement

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और इस चर्चा में सभी विषयों पर चर्चा होगी. सभी पार्टियों को बोलने का मौका मिलेगा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किसानों को दिया गया ऑफर अभी भी है. किसानों से सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है.

देखें: आजतक LIVE TV

हरियाणा में राज्य सरकार की ओर से कई जिलों में इंटरनेट की सेवाएं बंद किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में डिजिटल इंडिया के तहत "इंटरनेट बंदी" की मियाद बढ़ाने से किसान आंदोलन पर कोई असर पड़ेगा. ये उनका भ्रम है.

हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने बताया कि राज्य सरकार ने कल रविवार शाम 5 बजे तक अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement